TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अब किस पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा? अभिषेक बच्चन के बाद मां का वीडियो भी वायरल

जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर जया के वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ और जया एक बार फिर से अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आ गईं।

Jaya Bachchan
बॉलीवुड का पॉपुलर परिवार यानी बच्चन परिवार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है। फिर चाहे वो ऐश्वार्या राय और अभिषेक के तलाक रूमर्स को लेकर हो या फिर जया बच्चन के गुस्से को लेकर। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन गुस्से से तमतमाती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

इंटरनेट पर जया का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन खड़ी हुई हैं और इस दौरान एक लेडी पीछे से उन्हें बुलाती है और शायद फोटो के लिए कहती है क्योंकि इन दोनों के पीछे एक शख्स फोन में फोटो लेने के लिए तैयार नजर आ रहा है। जैसे ही लेडी, जया को बुलाती हैं, तो एक्ट्रेस पीछे मुड़ती हैं।

जया ने यूं किया रिएक्ट

जया को लेडी का इस तरह से बुलाना पसंद नहीं आया और उन्होंने लेडी का हाथ पकड़ा और बेहद अजीब तरह के रिएक्ट किया। हालांकि, वीडियो में लेडी और फोटो लेने वाला शख्स दोनों ही हंसते नजर आ रहे हैं। अब वहां पर हुआ क्या है इसको लेकर कोई साफ जानकारी तो नहीं है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जया को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

लोगों ने किया ट्रोल

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे घंमड़ी लोगों को क्यों इज्जत देते हो? दूसरे यूजर ने कहा कि जया जी अब गुस्सा नहीं बल्कि पागल हो गई हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि वो सच में बुरी लेडी है। चौथे यूजर ने कहा कि अजीब प्राणी। एक अन्य ने कहा कि इससे अच्छी और दयालु तो रेखा जी हैं। एक और ने कहा कि बिग बी ने कितनी तकलीफों के साथ इस औरत के साथ अपनी लाइफ गुजारी होगी। [caption id="attachment_1139250" align="alignnone" ] Jaya Bachchan[/caption]

क्या बोले यूजर्स?

एक और ने कहा कि पब्लिक से बने हो और पब्लिक से ही एलर्जी है। एक ने कहा कि ये तो हमेशा ही गुस्से में रहती है। एक और ने लिखा कि इसको कोई मेंटल हॉस्पिटल ले जाओ। एक और ने कहा कि इस हिसाब से कितनी बार अमिताभ बच्चन का सिर फोड़ा होगा? इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं। News24 इन किसी भी कमेंट्स की जिम्मेदारी नहीं लेता है क्योंकि ये सिर्फ ट्रोलर्स का कहना है। यह भी पढ़ें- कौन हैं मानसी घोष? जिन्होंने 24 साल की उम्र में जीती ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी


Topics:

---विज्ञापन---