TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

वो बॉलीवुड का जिंदा बंदा… शाहरुख खान के नाम JAWAN के राइटर का इमोशनल लेटर, लिखी दिल छूने वाली बातें

Jawan, Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने हर तरफ अपनी धूम मचा रखी है। फैंस को किंग खान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी शाहरुख की इस फिल्म ने पैर जमा रखे हैं और फिल्म शानदार कलेक्शन करने में लगी है। फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के […]

Jawan writer Sumit Aroraa share post
Jawan, Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने हर तरफ अपनी धूम मचा रखी है। फैंस को किंग खान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी शाहरुख की इस फिल्म ने पैर जमा रखे हैं और फिल्म शानदार कलेक्शन करने में लगी है। फिल्म 'जवान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 75 करोड़ की बेहद शानदार ओपनिंग की और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 560.83 करोड़ हो गया है। इस बीच अब फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा ने शाहरुख खान के लिए एक नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए जान लेते हैं कि सुमित ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है? यह भी पढ़ें- पुलिस ऑफिसर बनने का सपना था, डांसर बन गई, गानों से नहीं जहर खाकर हिट हुई…जानें कौन है ये सुपरस्टार

सुमित ने पोस्ट शेयर कर की शाहरुख खान की तारीफ

फिल्म राइट सुमित ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बीते तीन साल कई मायनों में अविश्वसनीय रूप से बेहद सुंदर और यादगार रहे हैं। इस बेहद खास फिल्म के लिए संवाद लिखना, एक पावरहाउस फिल्म निर्माता के साथ काम करना, एक बेहद शानदार टीम के साथ काम करना, जिन्होंने फिल्म में अपना सब कुछ लगा दिया और फिर... यह खूबसूरत आदमी @iamsrk मुझे नहीं पता कि मैं उनके बारे में जो पहले ही कहा जा चुका है उसके अलावा कुछ नया कह पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि वह सिर्फ एक इंसान का जादू है। [caption id="attachment_356935" align="alignnone" ] Jawan writer Sumit Aroraa[/caption]

प्रेम की चलती-फिरती गठरी- सुमित

इसके आगे सुमित ने लिखा कि वो प्रेम की चलती-फिरती गठरी है। जो भी उनसे मिलता है वो स्पेशल महसूस करता है। वो एक ऐसा सितारा है जो ना सिर्फ चमकता है बल्कि आप पर अपनी स्टारडस्ट भी फैलाता है। मुझे उनके जादू को इतने करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। कैमरे के सामने और कैमरे के बाहर भी और सीखने के लिए अभी बहुत कुछ है।

सच में बॉलीवुड के जिंदा बंदा हैं शाहरुख- सुमित 

सुमित ने अपने पोस्ट में लिखा कि हर स्थिति और हर व्यक्ति से बहुत प्यार, अनुग्रह और सौम्यता से निपटना। हर व्यक्ति को समान सम्मान देना। हमेशा इतना समावेशी और इतना खुला रहना। इतना विनम्र और हमेशा इतना मजाकिया। आपसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है और मुझे सचमुच उम्मीद है कि इनमें से कुछ सीख मेरे साथ रहेंगी। कम से कम इसमें से कुछ तो बेहतर होना चाहिए। हर चीज के लिए धन्यवाद सर, सारे प्यार और हंसी के लिए। आप सच में बॉलीवुड के जिंदा बंदा हैं। बस अब मैं यहीं रुकूंगा.. वरना आप फिर से बोलोगे की, इतना लंबा लंबा मत लिखो, पिक्चर है, खत्म भी करनी है। [caption id="attachment_356936" align="alignnone" ] Jawan writer Sumit Aroraa[/caption]

शाहरुख खान ने भी दिया जवाब

वहीं, शाहरुख खान ने भी सुमित के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि अभी भी लंबा ही लिखा है.. संक्षिप्त बेटा संक्षिप्त.. वैसे आप खुद इस फिल्म की ताकत रहे हो और आपके डायलॉग्स ने इस फिल्म को यादगार बना दिया.. लव..। साथ ही अब यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.