Shah Rukh Khan Jawan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इसी महीने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने 400 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 21 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 410.88 करोड़ का हो गया है। अब वीकेंड के ये दो दिन फिल्म के लिए कैसे रहते हैं ये देखाना भी दिलस्प होगा। हालांकि, अपनी रिलीज वाले दिन से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
फिल्म ने चार दिनों के अंदर 200 करोड़ से ज्यादा का आंकाड़ा पर कर लिया था, जिसके बाद फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई थी। कमाल की बात ये है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan Box Office) ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में कई फिल्मों को जबरदस्त मात दी।
यह भी पढ़ें: Jawan संग फिर नजर आईं Deepika Padukone, साड़ी में ‘गदर’ मचा रही एक्ट्रेस; देखें VIDEO
रिलीज के साथ ही इन फिल्मों को Jawan ने दी मात
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) ने अपनी रिलीज के हफ्ते के अंदर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिनमें सलमान खान (Salman Khan) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम शामिल है। इस लिस्ट में 'दंगल' (387.38 करोड़), 'संजू' (342.53 करोड़), 'पीके' (340.8 करोड़), 'टाइगर जिंदा है' (339.16 करोड़), 'बजरंगी भाईजान' (320.34 करोड़) और 'वॉर' (317.91 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है।
इन फिल्मों से अभी भी पीछे चल रही है Jawan
भले ही SRK की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर एख हफ्ते के अंदर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन फिर भी इस भारी-भरकर वर्ल्डवाइड कमाई वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बेहद पीछ चल रही है। इस लिस्ट में शाहरुख की इसी साल रिलीज हुई 'पठान' (Pathaan 543.05 करोड़) का नाम भी शामिल है। इसके अलावा लिस्ट में 'गदर 2' (517.28 करोड़), 'बाहुबली 2' (510.99 करोड़) और 'KGF चैप्टर 2' (434.70 करोड़) जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।