TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Jawan की मां को Tiger 3 में मिला महज 3 मिनट का रोल, तो एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

Tiger 3 Actress Ridhi Dogra: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है।

Tiger 3 Actress Ridhi Dogra
Tiger 3 Actress Ridhi Dogra: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। फैंस को भी 'सुल्तान' की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, इस फिल्म में सलमान खान के अलावा 'जवान' एक्ट्रेसेस रिद्धि डोगरा ने भी अपना जलवा दिखाया है। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने रोल को लेकर एक्सपीरियंस साझा किया है। यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने बताई नेपोटिज्म की हकीकत, कहा- यह पहले भी था और आगे भी रहेगा

Ridhi Dogra ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, रिद्धि डोगरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस कई फोटोज और वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही रिद्धि ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जहां तक ​​मुझे याद है, सिनेमा, सपने, प्यार और सुंदरता मेरे लिए केवल एक ही चीज रही है- द लेजेंडरी - मिस्टर यश चोपड़ा।

इसे बर्बाद नहीं किया जा सकता- रिद्धि डोगरा

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि उम्र 5 - चांदनी मेरी पहली याद थी जब मैं किसी फिल्म थियेटर में थी और मैं एक एक्साइटेड फैन बनी रहूंगी, लेकिन, उस 5 साल के बच्चे, 10 साल के बच्चे, उस किशोरी, उस पहली बार प्यार में, पहली बार दिल टूटा, पहली बार एक महिला की तरह कपड़े पहनना के लिए मुझे यह अनुभव करना पड़ा। यशराज वर्ल्ड में रहने का मौका इतना कीमती था कि किसी बड़ी चीज के इंतजार में इसे बर्बाद नहीं किया जा सकता था।

थैंक्स आदित्य चोपड़ा- रिद्धि 

रिद्धि डोगरा ने आगे कहा कि बैंड बाजा बारात मेरी 'वेक मी अप लेट्स गो' फिल्म है और मेरे लिए इस भूमिका को करने का एक बड़ा कारण मनीष के सेट पर होना, उन्हें काम पर देखना और उनके द्वारा निर्देशित होना था, थैंक्स आदित्य चोपड़ा मुझे इस दुनिया में लाने के लिए, फिल्म सभी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है जाओ इसे देखो। कहानी में राज है और इस फिल्म की कहानी बहुत बढ़िया है।

सलमान खान शानदार है- रिद्धि 

सलमान खान को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान खान शानदार है और फिल्म की जान है आप किरदार की आत्मा को उसके अभिनय में महसूस कर सकते हैं और उसे देखना एक परम आनंद है। इस बीच मैं अपने बड़े रोल का इंतजार कर रही हूं, तब तक दिल शाहीन से भर जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---