Shah Rukh Khan Movie Jawan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जारी है। शाहरुख की ये पहली फिल्म है, जो पैन इंडिया के कॉन्सेप्ट के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) साथ नजर आने वाली है। वहीं, फैंस फिल्म की रिलीज से पहले ट्रेलर के रिलीज का वेट कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों रिलीज किया जा सकता है। इसी बीच शाहरुख खान (SRK) अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शकों के लिए पहुंचे।
जहां से उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो ब्लू कलर की हुडी में फेस को कवर किए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर की सुरक्षा के लिए साथ में सिक्योटी भी नजर आ रही है। दरबार में पहुंचे के बाद शाहरुख ने त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: SRK की Jawan के नए गाने ‘रमैया वस्तावैया’ के मेकिंग की Inside Story, Raj Kapoor से है खास कनेक्शन
Pathaan के लिए भी SRK ने किए थे मां वैष्णो देवी के दर्शन
इससे पहले भी शाहरुख खान (SRK) पिछले साल 2022 में अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज के समय भी वैष्णों देवी दर्शन पहुंचे थे। वहीं, शाहरुख खान मंगलवार, 29 अगस्त को मां वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे थे, जहां उन्होंने देर रात मत्था टेका और माता रानी का आशीर्वाद लिया और उसके तुरंत बाद वहां से निकल गए।
Atlee की एक्शन थ्रिलर मूवी है Jawan
साउथ निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख, नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। 31 अगस्त को शाहरुख दुबई जाएंगे अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए, जहां वो 'जवान' (Jawan Trailer) के ट्रेलर को लॉन्च करेंगे।