TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले के बाद Javed Akhtar का पोस्ट वायरल

Javed Akhtar: पॉपुलर गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जावेद का एक पोस्ट चर्चा में है और लोग उसपर बातें कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर जावेद ने ऐसा क्या शेयर किया है?

Javed Akhtar का पोस्ट वायरल। image credit- instagram

Javed Akhtar: पॉपुलर गीतकार जावेद अख्तर हमेशा ही अपने बयानों और पोस्ट की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। जावेद अख्तर हर मामले पर अपना बयान देते हैं। हालांकि, कई बार उनके यही बयान लाइमलाइट में भी आ जाते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जावेद अख्तर ने कुछ ही देर पहले एक पोस्ट शेयर किया, जो अब सुर्खियों में है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जावेद ने ऐसा क्या शेयर कर दिया है? तो आइए जानते हैं…

जावेद अख्तर ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जावेद ने लिखा कि पुलिस वाले करें भी तो क्या करें? तलाशें भी तो वो कितनी तलाशें? कोई कातिल नहीं होता किसी का, खुद अपना कत्ल कर लेती हैं लाशें। जावेद का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा में हैं। इंटरनेट यूजर्स इसे मालेगांव ब्लास्ट मामले से जोड़कर देख रहे हैं।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किया रिएक्ट

गौरतलब है कि जावेद अख्तर का ये पोस्ट तब आया है, जब मालेगांव ब्लास्ट मामले पर 17 साल के लंबे इंतजार के बाद फैसला आया है। जावेद के इस पोस्ट के बाद लोग उनसे मालेगांव और मुंबई ब्लास्ट के फैसले पर सवाल पूछ रहे है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि किस संदर्भ में लिखा है? दूसरे यूजर ने कहा कि क्या कहना चाहते हो? तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि आप मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की बात कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले नेटिजंस?

एक और यूजर ने लिखा कि ठीक बात है, 2006 के ब्लास्ट भी लोगों ने खुद ही करवाए थे और खुद ही मर गए थे। एक ने कहा कि मुझे लगता है मालेगांव ब्लास्ट केस के बारे में बात कर रहे हैं। एक ने लिखा कि मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के बारे में सही कहा। एक और ने लिखा कि मुंबई ट्रेल ब्लास्ट और मालेगांव दोनों में ही आरोप बरी हो गए हैं, आपकी शायरी एक पर आई है। एक ने लिखा कि मुंबई ब्लास्ट के लिए सही बात कही है। इस तरह यूजर्स ने जावेद के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें- Mahjabeen Bano कैसे बनी Meena Kumari? ‘ट्रेजेडी क्वीन’ को काम के पहले दिन ही मिले थे इतने रुपये


Topics:

---विज्ञापन---