Javed Akhtar Trolled For Praising Virat Kohli: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए भारत और पाकिस्तान मैच के बाद ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने क्रिकेटर की तारीफ की थी। हालांकि इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ट्रोल हो गए और कई यूजर्स ने उनके पोस्ट पर तरह-तरह की टिप्पणियां कीं। एक ट्रोल ने उनके ट्वीट पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया जिसपर अब जावेद ने करारा जवाब दिया। उनकी ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी तुम पर बहुत गर्व महसूस करते हैं!!!' उनके इस ट्वीट पर एक ट्रोलर ने टिप्पणी की, 'जावेद बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्रीराम।' इस पर जावेद अख्तर ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, 'मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।'
---विज्ञापन---
ये ट्विटर विवाद और भी तूल पकड़ गया जब एक एक और यूजर ने जावेद से पूछा, 'आज सूरज कहां से निकला, अंदर से दुख होगा आपको?' जावेद ने इस पर भी सख्त शब्दों में प्रतिक्रिया दी और लिखा 'बेटा, जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे पूर्वज आजादी के लिए जेलों में थे और काला पानी में सजा भुगत रहे थे। मेरी रगों में देशप्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नोकरी करने वालों का खून है। इस अंतर को मत भूलो।'
---विज्ञापन---
तूल पकड़ता जा रहा है मुद्दा
इस पूरी घटना ने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया और कई लोगों ने जावेद अख्तर के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने लिखा, 'जावेद साहब का लोगों को उनका स्थान दिखाना एक सीरीज होनी चाहिए!' वहीं एक और यूजर ने कहा कि 'सर इन ट्रोल्स को नजरअंदाज करना बेहतर है। ये सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए आपकी प्रतिक्रिया चाहते हैं।' कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि जावेद को अपनी प्रतिष्ठा की वजह से ऐसे नकारात्मक टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहिए।
वैसे आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब जावेद अख्तर ने नफरत फैलाने वालों का जवाब दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने धार्मिक भेदभाव और कट्टरता के खिलाफ अपनी राय रखी थी और कई बार अपने विचारों के लिए आलोचनाओं का सामना किया है। जावेद अख्तर ने हमेशा अपनी बात को मजबूती से रखा है, चाहे वो उनके विश्वास पर हो या समाज के दूसरे मुद्दों पर।
यह भी पढ़ें: 300 करोड़ क्लब में शामिल होते ही Chhaava ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, बनी Vicky के करियर की सबसे बड़ी हिट