TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Munawwar Rana का देर रात हुआ निधन, गम में डूबे Javed Akhtar; कंधा देते हुए वीडियो वायरल

Javed Akhtar Arrived At Munawwar Rana Funeral: मशहूर शायर के निधन से गीतकार जावेद अख्तर बिखर गए हैं। अब उनका शायर की अंतिम यात्रा से इमोशनल वीडियो सामने आया है।

मशहूर शायर को कंधा देने पहुंचे जावेद अख्तर

Javed Akhtar Arrived At Munawwar Rana Funeral: हाल ही में एक बेहद दुखद खबर आई है। मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुन अब फैंस भी सदमे में हैं। देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, कई दिनों से मुनव्वर राणा बीमार चल रहे थे। जिसके बाद 9 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। 71 साल की उम्र में हॉस्पिटल के बिस्तर पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। जिसके बाद अब हर तरफ मातम का साया छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के पास Amitabh Bachchan बनाएंगे नया बसेरा? अयोध्या में खरीदा करोड़ों का प्लॉट

---विज्ञापन---

जावेद अख्तर ने अर्थी को दिया कंधा

आज शायर मुनव्वर राणा को अंतिम विदाई दी गई है जिसका वीडियो अब सामने आ गया है। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar)-मुनव्वर राणा के दुनिया से जाने पर बेहद दुखी दिखाई दे रहे हैं। उन्हें इस मौत से गहरा सदमा पहुंचा है। आज वो लखनऊ पहुंचे और उन्होंने मुनव्वर राणा को अंतिम विदाई दी। जावेद अख्तर ने वहां जाकर न सिर्फ शायर को याद किया बल्कि उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। जिस तरह से उन्होंने मुनव्वर राणा की अर्थी को कंधा दिया है वो देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। इस दौरान जावेद अख्तर काफी इमोशनल लग रहे हैं।

---विज्ञापन---

जावेद अख्तर ने जताया अफसोस

उनके चेहरे के भाव साफ बता रहे हैं कि वो पूरी तरह से टूट चुके हैं। मुनव्वर राणा से उनका गहरा रिश्ता रहा है इसलिए वो इस अंतिम यात्रा में हाजरी लगाने पहुंचे हैं। उनका कहना है कि मुनव्वर राणा का निधन शायरी और उर्दू के लिए एक बड़ा नुक्सान है जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती। इस खबर से उन्हें काफी अफसोस हुआ है। धीरे-धीरे ये सभी कलाकार जा रहे हैं। अब जावेद अख्तर ने कहा है कि उन्हें हमेशा मुनव्वर राणा की कमी खलती रहेगी क्योंकि उनकी शायरियां काफी इंस्पायरिंग होती थीं और उनका अपना एक अलग अंदाज होता था।

रात 11 बजे हुआ निधन

अब जावेद अख्तर का ये वीडियो देख यूजर्स का दिल टूट गया है। सभी लोग भावुक हो रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, अब उनके पीछे उनकी पत्नी और उनके 5 बच्चे रह गए हैं। 14-15 दिनों तक हॉस्पिटल में रहने के बाद मुनव्वर राणा को मुक्ति मिल गई है। रात 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया था। वो एक मशहूर कवि और शायर के रूप में जाने जाते थे। वो न सिर्फ उर्दू और हिंदी बल्कि अवधी भाषाओं में भी लिखते थे। उनकी गज़लों के लोग दीवाने थे। उनके इस टैलेंट की वजह से उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।

(simpleeverydaymom.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.