Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jatadhara Trailer: ‘धन पिशाचिनी’ बन छाईं सोनाक्षी सिन्हा, ‘जटाधारा’ के आगे ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘ओडेला’ को भी भूल जाएंगे

Jatadhara Trailer Review: टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इसमें उनके साथ सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर अहम भूमिका में हैं. भूत-पिशाच, काला जादू और लालच से भरी इस फिल्म को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Jatadhara Movie Trailer: 'जटाधारा' मूवी ट्रेलर

Jatadhara Trailer Review: तेलुगू एक्टर महेश बाबू ने सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' (Jatadhara Trailer) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर को 17 अक्टूबर को जारी किया गया, जिसे देखने के बाद आप 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'ओडेला' जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे. यहां तक कि कुछ सीन्स को देखकर आपको 'कंचना' की भी याद आ जाएगी. इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इस मूवी के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में बता रहे हैं.

बचपन में दादा-दादी एक किस्सा सुनाते थे. लगभग हर घरों में सुनने के लिए मिल ही जाता था कि घर के किसी कोने में पुश्तैनी खजाना है. कई बार ये कहानी लोग बताते थे कि सच भी हुई है. इसकी मान्यता ये भी रही है कि पुर्वज लोग घर के एक कोने में जमीन में सोना या खजाना दफन कर देते थे और उसे मंत्रों से सुरक्षित कर देते थे. कई किस्सों में तो कहा जाता था कि नाग-नागिन उसकी रक्षा करते हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है. लेकिन, कुछ ऐसी ही कहानी मेकर्स लेकर आए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने 24 की उम्र में की शादी, एक्ट्रेस ने पति संग निकाह की फोटोज की शेयर

---विज्ञापन---

कमाल के हैं वीएफएक्स, विजुअल्स और डबिंग

डायरेक्टर वेंकट कल्याण फिल्म 'जटाधारा' के जरिए इसी कहानी को दिखाते हैं. इसमें काला जादू, डर, भूत-पिशाच और शिव की भक्ति तक सब कुछ देखने के लिए मिलेगा. नम्रता शिरोडकर एक लालची महिला का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे पता चलता है कि उसके घर के कोने में सोना दबा हुआ है और इसकी रक्षा धन पिशाचिनी कर रही है, जो कि सोनाक्षी सिन्हा होती हैं. 3 मिनट 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में काफी कुछ दिखाया गया है. इसके वीएफएक्स, विजुअल और डबिंग कमाल की है. सोनाक्षी का ऐसा अवतार पहले कभी देखने के लिए ही नहीं मिला. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का सिनेमाई अनुभव कमाल का लग रहा है. इसके ट्रेलर में कई जगह ऐसे सीन्स हैं, जो आपको 'कंचना' की याद दिलाते हैं. इसके बाकी सीन्स इतने ही खतरनाक हैं, जिसे देखकर 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'ओडेला' जैसी फिल्मों को भी भूल जाएंगे.

यहां देखिए 'जटाधारा' का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: Dude की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत, ओपनिंग डे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कितनी पीछे?

बहरहाल, अगर फिल्म 'जटाधारा' की रिलीज की बात की जाए तो इसे 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसे हिंदी के साथ ही तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि जहां एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इससे अपना तेलुगु में डेब्यू कर रही हैं वहीं, सुधीर बाबू के साथ उनकी ये पहली फिल्म भी है.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे माथे पर मत लिख…’, Bigg Boss 19 में अमाल को पड़ी पिता डब्बू मलिक की फटकार, फूट-फूटकर रोए सिंगर


Topics:

---विज्ञापन---