TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हॉस्पिटल से मिली Jasmin Bhasin को छुट्टी, ठीक होते ही जागा एक्ट्रेस का Aly Goni के लिए प्यार

Jasmin Bhasin Discharged From Hospital: अब जैस्मिन भसीन को डिस्चार्ज मिल गया है और वो वापिस अपने घर लौट आई हैं। खुद उन्होंने अपने चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के लिए भी एक खास नोट शेयर किया।

Image Credit: Instagram
Jasmin Bhasin Discharged From Hospital: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को लेकर फैंस काफी टेंशन में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ हैं। अब जैस्मिन भसीन को डिस्चार्ज मिल गया है और वो वापिस अपने घर लौट आई हैं। खुद उन्होंने अपने चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के लिए भी एक खास नोट शेयर किया। यह भी पढ़ें: Krishna Shroff संग Bikini में चिल करती दिखीं Disha Patani, क्या अभी भी है Tiger Shroff संग पैचअप का चांस? [caption id="attachment_383306" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

एक्ट्रेस का पोस्ट

एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बाय-बाय हॉस्पिटल, उम्मीद करती हूं तुमसे जल्द ही नहीं मिलूंगी। आखिरी 3 दिन बेहद मुश्किल और क्रिटिकल रहे हैं। लेकिन अब मैं वापिस आ गई हूं, पहले से बेहतर और मजबूत बनकर। आपको ढेर सारा प्यार और आपके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।' अब एक्ट्रेस की इस स्टोरी को देखकर फैंस खुशी से झूमने लगे हैं। सभी की टेंशन दूर हो गई। [caption id="attachment_383311" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

अली के लिए लिखा खास मैसेज

इसके बाद अपनी अगली स्टोरी में जैस्मिन ने अली गोनी की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो स्माइल करते हुए बड़े ही प्यारे लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जैस्मिन ने अपने बेस्टफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए स्पेशल नोट लिखा है। जैस्मिन ने तस्वीर पर लिखा, '24*7 मेरे साथ रहने के लिए मेरी सबसे बड़ी ताकत, मेरे पार्टनर, मेरे बेस्टफ्रेंड अली गोनी को स्पेशल मेंशन करना तो बनता है। [caption id="attachment_383316" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

घर पहुंची जैस्मिन

इसके बाद जैस्मिन ने घर पहुंचकर भी अपने फैंस को अपडेट दिया है। उन्होंने अपने क्यूट पेट्स के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लेटे हुए नज़र आ रही हैं। अब फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं। याद दिला दें, पेट में इन्फेक्शन के बाद जैस्मिन को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। एक्ट्रेस की तबियत काफी खराब थी। तब अली गोनी ने उनका काफी ख्याल रखा। हालांकि, अब सब ठीक है और एक्ट्रेस डिस्चार्ज होकर घर वापिस आ गई हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.