TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Jannat Zubair के भाई का अनोखा लुक, Ayaan Zubair को लेकर इंटरनेट पर हुई खूब चर्चा

Jannat Zubair, Ayaan Zubair: जन्नत जुबैर और उनके भाई अयान जुबैर हाल ही में टाउन में स्पॉट हुए. इस दौरान अयान के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा. इतना ही नहीं बल्कि अयान को उनके लुक के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

Jannat Zubair, Ayaan Zubair. image credit- socia; media

Jannat Zubair, Ayaan Zubair: जन्नत जुबैर और उनके भाई अयान जुबैर अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. इस वक्त अयान जुबैर अपने हालिया लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अयान की चर्चा हो रही है. अब अयान ने लुक ही ऐसा लिया कि वो लाइमलाइट में आ गए और इंटरनेट पर उनके बारे में बातें होने लगी.

ट्रोल हुए अयान जुबैर

दरअसल, मायानगरी मुंबई में बीती रात एक इवेंट था, जिसमें सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. इस इवेंट में अयान जुबैर भी अपनी बहन जन्नत के साथ पहुंचे. इस दौरान अयान का लुक हर किसी का ध्यान खींच गया और सोशल मीडिया पर उनके लुक की बातें होने लगी. यूजर्स ने अयान के लुक पर सवाल खड़े किए और जमकर ट्रोल किया. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘नर्वस भी हैं सब…’, Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी पर देवर Sunny Kaushal ने क्या कहा?

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---