TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

बॉबी देओल या थलापति विजय… Jan Nayagan के लिए किसे मिले ज्यादा पैसे? जानिए बाकी कलाकारों की फीस

Jan Nayagan Cast Fees: थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' इन दिनों काफी चर्चा में हैं. फिल्म को 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में चलिए बताते हैं मूवी के बाकी स्टार्स इसके लिए कितने पैसे वसूल रहे हैं.

Jan Nayagan Cast Fees: 'जन नायकन' के स्टार कास्ट की फीस.

Jan Nayagan Cast Fees: साउथ एक्टर थलापति विजय इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसे पोंगल के मौके पर 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और एच. विनोद फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. मूवी का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे 3 जनवरी, 2026 को रिलीज किया गया था. अभी इसकी रिलीज में महज दो दिन का वक्त बचा है और फिल्म को अब तक CBFC की ओर से सर्टिफिकेट नहीं दिया गया, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है. हालांकि, इसी बीच अब फिल्म की स्टार कास्ट की फीस की चर्चा शुरू हो गई है. चलिए बताते हैं इसके लिए किसने कितनी रकम वसूली है.

थलापति विजय या बॉबी देओल…किसने लिए ज्यादा पैसे?

इसके साथ ही अगर बात की जाए थलापति विजय और बॉबी देओल में से फीस सबसे ज्यादा किसने ली है तो फिल्म 'जन नायकन' के लिए विजय ने सबसे ज्यादा पैसे लिए हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो साउथ सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए 220 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है. इसी के साथ ही वह भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन चुके हैं. हालांकि, उनकी फीस को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी का किरदार निभाते-निभाते, इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस…धर्म की दीवार तोड़ रचाई शादी

---विज्ञापन---

वहीं, फिल्म के लिए बॉबी देओल की फीस की बात की जाए तो वह इस फिल्म में बतौर विलेन नजर आने वाले हैं. पहली बार होगा जब थलापति विजय और बॉबी देओल साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए वह करीब 3 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं.

'जन नायकन' के बाकी स्टार कास्ट की फीस

अब अगर फिल्म 'जन नायकन' के लिए बाकी स्टार कास्ट की फीस की बात की जाए तो इसमें पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. बताया जा रहा है कि उन्होंने भी बॉबी देओल के जितनी ही फीस ली है. इसके साथ ही अभिनेत्री मामिता बिजू को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने कथित तौर पर इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये लिए हैं.

यह भी पढ़ें: वो पॉपुलर रियलिटी शो, जिसके पूरे हुए 19 सीजन, फिर भी ओटीटी पर कर रहा ट्रेंड

डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर को मिले बॉबी देओल से ज्यादा पैसे!

इतना ही नहीं, 'जन नायकन' के निर्देशक एच. विनोद और म्यूजिक कंपोजर की फीस बॉबी देओल से ज्यादा बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है. वहीं, इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. बताया जा रहा है कि उन्हें इसके लिए 13 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है. ऐसे में दोनों ही स्टार्स को बॉबी देओल से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 61 साल की वो एक्ट्रेस, जो शादी के 31 साल बाद भी हैं बेऔलाद; फिल्मी है पति संग लव स्टोरी

380 करोड़ में बनी है 'जन नायकन'?

बहरहाल, अगर फिल्म 'जन नायकन' के बजट के बारे में बात की जाए तो फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मुताबिक इस मूवी का बजट 380 करोड़ रुपये है. खबरों की मानें तो ये तमिल सिनेमा की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म में से एक है. अब देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है और देखना होगा कि फिल्म को सिनेमाघरों में कब रिलीज किया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---