TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Pushpa फेम जगदीश भंडारी जेल से रिहा, Allu Arjun संग शूटिंग के लिए टीम से मिले एक्टर

Jagadeesh Prathap Bandari: अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी जेल से बाहर आ गए हैं। फिल्म 'पुष्पा' की शूटिंग के लिए एक्टर टीम से मिले।

जेल से बाहर आए Jagadeesh Prathap Bandari। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Jagadeesh Prathap Bandari: फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन संग काम कर चुके अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर को जेल से रिहा कर दिया गया है। खबरें हैं कि जगदीश प्रताप भंडारी बेल पर बाहर आ गए हैं। इसके साथ ही कथित तौर पर जगदीश पुष्पा: द रूल के सेट पर भी लौट गए हैं। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और इस मामले का ये ताजा अपडेट है। यह भी पढ़ें- Iconic Gold Awards 2024: कौन बना बेस्ट एक्टर किसे मिली बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, देखें विनर्स की लिस्ट

बेल पर बाहर आए जगदीश- रिपोर्ट्स

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का रोल अदा करने वाले एक्टर जगदीश जेल से बाहर आ गए हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम से मुलाकात भी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश बेल पर रिहा हुए हैं। बता दें कि बीते साल दिसंबर में एक्टर जगदीश को जूनियर कलाकार को परेशान करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था।

जगदीश ने खुद कबूला था अपना गुनाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जगदीश ने अपना गुनाह भी कबूल किया था। जगदीश पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जूनियर कलाकार की निजी फोटोज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया था और इसकी वजह से एक्टर की जूनियर कलाकार की मौत हो गई थी। इसलिए एक्टर को जेल हुई, हालांकि अब वो जमानत पर रिहा हो गए हैं।

जूनियर कलाकार को परेशान करने का था आरोप

बता दें कि जगदीश ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने ही जूनियर कलाकार की प्राइवेट फोटोज ली थी और उनके जरिए उसे ब्लैकमेल किया था, जिसकी वजह से जूनियर कलाकार ने आत्महत्या कर ली थी। एक्टर का कहना था कि वो नहीं चाहता था कि वो महिला किसी भी दूसरे आदमी के प्यार में फंसे। इसलिए उन्हें ये रास्ता सही लगा। जगदीश का कहना था कि वो उस महिला को पांच सालों से जानते थे, लेकिन जैसे ही फिल्म 'पुष्पा' हिट हुई, तो दोनों में दूरियां आ गईं।


Topics:

---विज्ञापन---