---विज्ञापन---

Jacqueline Fernandez के लिए बर्थडे पर तिहाड़ से फिर आया Love Letter, एक्ट्रेस के Love Bite ने खूब बटोरी थी सुर्खियां

Jacqueline Fernandez Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज (11 अगस्त) को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक बार एक्ट्रेस के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल से प्यार भरा खत आया है, जिसमें जेल में बंद ‘आशिक’ ने अपना दिल खोकर रख दिया है। दरअसल, हमेशा की तरह इस बार भी […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 11, 2023 12:31
Share :
Jacqueline Fernandez Birthday
Jacqueline Fernandez Birthday

Jacqueline Fernandez Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज (11 अगस्त) को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक बार एक्ट्रेस के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल से प्यार भरा खत आया है, जिसमें जेल में बंद ‘आशिक’ ने अपना दिल खोकर रख दिया है। दरअसल, हमेशा की तरह इस बार भी 200 करोड़ की ठगी मामले को लेकर दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने लव लेटर लिख एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही ठग ने एक्ट्रेस को बहुद खास बताया। सुकेश ने अपने लव लेटर में लिखा कि भगवान उनको सारी खुशियां दें।

ठगी मामले में जेल की हवा खा रहे सुकेश ने अपने लव लेटर में लिखा ‘मेरी प्यारी दुनिया की सबसे खूबसूरत बोम्मा जैकी.. पेड़ में हज़ारों फूल खिलते हैं पर उसमें से एक खास होता है। जिंदगी में हज़ारों याद आते हैं, लेकिन उसमें से एक कोई खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है’।

---विज्ञापन---
Sukesh Chandrasekhar Wrote A Love Letter To Jacqueline Fernandez

Sukesh Chandrasekhar Wrote A Love Letter To Jacqueline Fernandez

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 के वो सीन जो असल जिंदगी में मुमकिन नहीं

ठग सुकेश ने Jacqueline Fernandez को सबसे खास बताया

सुकेश ने अपने इस लव लेटर में अपना प्यार बयां करते हुए लिखा ‘आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है, उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम मैं अपना लूं। तुम्हारा हर सपना, हर इच्छा पूरी करूं। बार-बार दिन ये आए… बार-बार दिल ये गाये.. तुम जियो हज़ारों साल… हैप्पी बर्थडे.. हैप्पी बर्थडे..आई लव यू मेरी जान’।

---विज्ञापन---
Sukesh Chandrasekhar Wrote A Love Letter To Jacqueline Fernandez

Sukesh Chandrasekhar Wrote A Love Letter To Jacqueline Fernandez

सुकेश ने Love Letter में खोल कर रख दिया अपना दिल 

इसके अलावा ठग सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Birthday) के लिए कई और लेचर भी लिखे हैं, जिसमें उसने कई सारी कलाकारियां की है और हाथ बना कर उनमें दिल भी बनाया है, जिसके साथ उसने लिखा ‘मेरा दिल आपके हाथों में है’। साथ ही कुछ और लेटर भी हैं, जिनमें लिखा है ‘Happy Birthday.. I Miss You’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 11, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें