---विज्ञापन---

Jacqueline Fernandez B’Day: रातों-रात इन बिग बजट फिल्मों से बाहर हुईं जैकलीन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez B’Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज के समय में किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने बेहतरीन फिल्मों समेत शानदार म्यूजिक एल्बम्स में काम कर करोड़ों दिल जीते हैं। वहीं, 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Jacqueline Fernandez) कर रही हैं। […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 13, 2022 13:13
Share :

Jacqueline Fernandez B’Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज के समय में किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने बेहतरीन फिल्मों समेत शानदार म्यूजिक एल्बम्स में काम कर करोड़ों दिल जीते हैं। वहीं, 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Jacqueline Fernandez) कर रही हैं। इस खास मौके पर फैंस समेत सितारे भी जैकलीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते देखे जा रहे हैं। आइए आपको जैकलीन के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।

---विज्ञापन---

बताते चलें कि जैकलीन ने बचपन में ही ‘जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग’ से ट्रेनिंग ली और मॉडलिंग लाइन में आ गईं। इसके बाद उन्हें साल 2006 में ‘मिस यूनिवर्स श्रीलंका’ के खिताब से नवाजा गया। वहीं, साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जैकलीन आज हर किसी के दिल में बस गई हैं। खैर, तमाम बेहतरीन फिल्में देने वाली जैकलीन के बारे में आपको ये बात शायद ही पता होगी कि उन्हें रातों-रात कई बड़ी मूवीज से बाहर कर दिया गया था। आइए उन मूवीज की लिस्ट देखते हैं-

और पढ़िए –Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमान

---विज्ञापन---

हाउसफुल 4 (HouseFull 4)

जैकलीन फर्नांडिस को ‘हाउसफुल’ और इसकी फ्रेंचाइजी के दो अन्य पार्ट्स ‘हाउसफुल 2’ और ‘हाउसफुल 3’ में देखा जा चुका है। हालांकि, एक्ट्रेस को ‘हाउसफुल 4’ से बाहर का रास्त दिखा दिया गया। कथित तौर पर साजिद खान ने जैकलीन संग काम करने से मना कर दिया, इस वजह से वो मूवी का हिस्सा नहीं बन पाईं।

लंदन ड्रीम्स (London Dreams)

सलमान खान की फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ को ठुकराकर जैकलीन फर्नांडिस ने साजिद खान की फिल्म ‘जाने कहां से आई है’ चुनी थी। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में किया था।

गॉडफादर (Godfather)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर से हुए विवाद के बाद जैकलीन फर्नांडिस को साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस तरह एक्ट्रेस एक बड़ा मौका गवां बैठीं।

हरी हारा वीला मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

जैकलीन के हाथ से पवन कल्याण की फिल्म ‘हरी हारा वीला मल्लू’ भी निकल चुकी है। इस फिल्म में अब जैकलीन के बजाए नोरा फतेही को कास्ट करने की जानकारी सामने आ रकही है।

द घोस्ट (The Ghost)

जैकलीन को नागार्जुन की फिल्म ‘द घोस्ट’ से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जैकलीन के इस फिल्म से बाहर होने की वजह उनकी ज्यादा फीस डिमांड थी।

 

 

और पढ़िए –Haryanvi Dance Video: Aarti Bhoriya ने लचकाई कमरिया, फैंस के छूटे पसीने

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें