---विज्ञापन---

इन मेल एक्टर्स ने बीवी का पहला करवा चौथ बनाया स्पेशल, किया ये अनोखा काम

Karwa Chauth 2024: ये कई एक्ट्रेसेस के लिए पहला करवाचौथ था। इसे और भी स्पेशल बनाने के लिए इनके पतियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। चलिए जानते हैं कैसे इन सेलिब्रिटीज ने इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया है?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 21, 2024 15:19
Share :
Karwa Chauth 2024
Karwa Chauth 2024

Karwa Chauth 2024: इस साल का करवा चौथ बेहद स्पेशल था क्योंकि हाल ही में कई सेलिब्रिटीज शादी के बंधन में बंधे हैं। इस साल कई सेलेब्स ने अपना पहला करवा चौथ मनाया है। शादी के बाद एक साल तक हर पहला त्यौहार वैसे भी बेहद खास होता है और करवा चौथ को तो कुछ पतियों ने अपनी एक्ट्रेस पत्नियों के लिए और भी स्पेशल बना दिया। लेकिन कैसे ये तो आपको इनके सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद ही पता चलेगा। तो चलिए जानते हैं किस-किस को पहले करवा चौथ पर पति से सरप्राइज मिला है।

Rakul Preet Singh

रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) संग शादी की थी। इस साल रकुल का पहला करवा चौथ था, लेकिन वो बेड रेस्ट पर हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस पूरी तरह से तैयार हुईं। उन्होंने न सिर्फ लाल जोड़ा पहना बल्कि हाथों पर मेहंदी लगाकर सारे श्रृंगार भी किए। अब घायल पत्नी के इतने एफर्ट्स हैं तो पति  जैकी भगनानी भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी रकुल के लिए व्रत रखा था। खुद रकुल ने स्टोरी पोस्ट कर फैंस को ये जानकारी दी थी।

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा की जब शादी हुई थी तो देश के कई हिस्सों में खूब बवाल मचा था। दोनों के धर्म अलग होने की वजह से कपल को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, सोनाक्षी के लिए जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को पति से रूप में चुनना कितना सही फैसला था? ये तो आपको उनका लेटेस्ट वीडियो देखकर ही समझ आ जाएगा, जिसमें जहीर ने खुलासा किया कि सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं बल्कि उन्होंने भी करवा चौथ का व्रत रखा था। मजाकिया अंदाज में दोनों बातचीत कर रहे थे। सोनाक्षी कहती हैं, ‘मुझे बहुत भूख लगी है, मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करू? तुम्हें भूख नहीं लगी?’ जहीर जवाब देते हैं, ‘बहुत ज्यादा।’ तो सोनाक्षी सवाल करती हैं, ‘तुम भूखे क्यों हो? मैंने करवा चौथ रखा है, तुमने करवा चौथ क्यों रखा?’ इस पर वो बोलते हैं, ‘अगर मैं तुम्हारे सामने खाता तो तुम मुझे मार डालती।’

यह भी पढ़ें: ‘Salman Khan मंदिर में आकर माफी मांगे’, Anup Jalota ने बाबा सिद्दीकी के कत्ल के बाद भाईजान को दी नसीहत

Surbhi Chandna

सुरभि चंदना और करण शर्मा का भी ये पहला करवा चौथ था। ऐसे में कपल ने बेहद ट्रेडिशनल अंदाज में त्यौहार को सेलिब्रेट किया। अपनी लेडी लव को खुश करने के लिए करण ने भी व्रत रखा। सुरभि ने इस खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी फर्स्ट करवा चौथ मेरी जिंदगी मेरे घर। आपके पति ने भी अपनी लेडी के लिए उपवास किया।’ उनके इस कैप्शन से साफ है कि उनके पति ने व्रत रखा था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 21, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें