---विज्ञापन---

बिक गया Vashu Bhagnani का 7 मंजिला ऑफिस? 80% कर्मचारियों की गई नौकरी, क्या Akshay-Tiger हैं वजह?

Vashu Bhagnani Sells Pooja Entertainment Office: जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी कर्जे में है। पूजा एंटरटेनमेंट का अब 7 मंजिला ऑफिस बिग गया है और इसका कारण कहीं न कहीं टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार हैं। लेकिन कैसे चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 23, 2024 12:44
Share :
Vashu Bhagnani Sells Pooja Entertainment Office
Vashu Bhagnani Sells Pooja Entertainment Office

Vashu Bhagnani Sells Pooja Entertainment Office: जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के पिता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) खबरों में बने हुए हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट कंट्रोवर्सी में पड़ गया है। इस प्रोडक्शन हाउस पर हाल ही में क्रू मेम्बर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच अब एक शॉकिंग खबर सामने आई है। क्रू मेंबर्स की सैलरी रोकने के आरोप के बाद अब कहा जा रहा है कि वाशु भगनानी ने अपने पूजा एंटरटेनमेंट ऑफिस की सात मंजिला ईमारत बेच दी है। उन्होंने एक बिल्डर के साथ ये सौदा किया है। हालांकि ये डील कितने करोड़ में हुई है अभी तक उस अमाउंट का खुलासा नहीं हुआ है।

जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस से हुई 80% कर्मचारियों की छुट्टी

कहा जा रहा है कि पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस तोड़कर अब वहां लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। बात सिर्फ ऑफिस बिकने तक ही सिमित नहीं रही है, ये भी सुनने में आया है कि वाशु भगनानी ने करीब 80% कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया है। अब उन्होंने अपना ऑफिस जुहू में दो बेडरूम वाले फ्लैट में शिफ्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा एंटरटेनमेंट में जनवरी 2024 से छंटनी चल रही है। बता दें, पूजा एंटरटेनमेंट पर काफी कर्जा था और एक के बाद एक नुकसान के बाद उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।

---विज्ञापन---

अक्षय और टाइगर कैसे बने वजह?

दरअसल, इस नुकसान की शुरुआत अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) से हुई थी जो कोरोना के बाद हिंदी में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई, इसके बाद अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का भी यही हाल रहा। बड़े बजट में बनी ‘गणपत’ (Ganapath) भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई और इससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ। वहीं, अक्षय और टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) ने तो पूजा एंटरटेनमेंट की नैया की डुब्वा दी।

यह भी पढ़ें: Maharaj Libel Case क्या है? जिस पर बनी है आमिर के बेटे की फिल्म ‘महाराज’

क्या बंद हो जाएगा पूजा एंटरटेनमेंट?

अब अक्षय और टाइगर की एक के बाद एक फ्लॉप के बाद वाशु इतने भारी कर्जे में डूब गए कि उन्हें अपना 7 मंजिला ऑफिस ही बेचना पड़ गया। बता दें, पूजा एंटरटेनमेंट की शुरुआत 1986 में हुई थी और अब तक ये प्रोडक्शन करीब 40 फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है। लेकिन अब मुश्किल वक्त आने के बाद भी पूजा एंटरटेनमेंट बंद नहीं होगा। वाशु और उनके बेटे जैकी भगनानी फिर से इस पर काम करेंगे और उन्होंने कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स से बात भी शुरू कर दी है ताकि वो एक नई फिल्म पर काम कर सकें। इसके अलावा वो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अश्वत्थामा से भी जुड़े हुए हैं जो कुछ समय पहले ही अनाउंस हुई थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 23, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें