TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

लेजर फेशियल से बुरी तरह झुलसा TV Host का चेहरा, Photo देख कभी नहीं करें ऐसी गलती

Issada Aisiri Face Burning Scars: आज के समय में हर कोई खूबसूरत बनने के लिए या चेहरे से अन चाहे बालों को हटाने के लिए लेजर फेशियल का सहारा ले रहे हैं, जिसका नतीजा हाल में थाईलैंड से सामने आ रही है एक बड़ी चौकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर में देखने को मिलता […]

Issada Aisiri Face Burning Scars
Issada Aisiri Face Burning Scars: आज के समय में हर कोई खूबसूरत बनने के लिए या चेहरे से अन चाहे बालों को हटाने के लिए लेजर फेशियल का सहारा ले रहे हैं, जिसका नतीजा हाल में थाईलैंड से सामने आ रही है एक बड़ी चौकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर में देखने को मिलता है। जहां एक टीवी होस्ट इस्सादा आइसीरी (Issada Aisiri) का चेहरा लेजर फेशियल से बुरी तरह झुलस गया है। हाल में टीवी होस्ट ने अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर काफी जलने के दाग नजर आ रहे हैं। इस्सादा के माथे से लेकर गालों तक पूरे चेहरे पर गहरे भूरे और लाल रंग के जलने के निशान नजर आ रहे हैं। अपनी ऐसी हालत के बारे में बताते हुए अस्सादा ने बताया कि 'लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार डॉक्टर और स्टाफ ने मुझसे माफी मांगी है, लेकिन क्लीनिक की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला'। [caption id="" align="alignnone" ] Issada Aisiri Face Burning Scars after laser facial[/caption] यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आया Tiger का खास मैसेज, देखकर बढ़ जाएगी और ज्यादा एक्साइटमेंट

Issada Aisiri को अभी तक नहीं मिला मुआवजा

इस्सादा ने बताया कि 'क्लिनिक के वकील ने इस घटना के कुछ दिनों बाद उनकी शिकायत को माना गया और मुआवजा देने के लिए फोन किया, लेकिन हफ्तों बाद भी अभी तक मुझे कोई मुआवजा नहीं मिला है'। वहीं, इस्सादा ने आगे बताया कि '22 सितंबर को ऑनलाइन लिखते हुए उन्होंने मुझसे कहा था कि गलती करने वाले डॉक्टर और बाकी कर्माचारियों ने मुझे माफी मांगी है, लेकिन क्लिनिक के अधिकारियों से कुछ नहीं सुना है। अब तक, क्लिनिक से कोई मुआवजा नहीं दिया'। [caption id="attachment_370296" align="alignnone" ] TV Host suffers nasty burn scars | Before and After[/caption]

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना 

थाईलैंड में लोग अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सजग रहते हैं और लेजर फेशियल से लेकर कई तरह की चीजों का सहारा लेते हैं। वो लोग अपने स्टार की तरह दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लेजर फेशियल की लाइन में इस तरह की घटना नई हैं। हालांकि, इससे पहले भी जुलाई में सॉकफालैक वोंगसोनेसामाउथ नाम की एक डीजे के चेहरे पर डोडी फिलर ट्रीटमेंट के चलते काफी सूजन हो गई थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.