---विज्ञापन---

Bigg Boss की फीमेल कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर पर उठी उंगली, Isha Malviya से Shweta Tiwari तक लिस्ट में कई बडे़ नाम शामिल

Bigg Boss Female Contestants: 'बिग बॉस 17' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, जिनमें नजर आ रहीं मनारा चोपड़ा और ईशा को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बिग बॉस के घर में नजर आईं फीमेल कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर पर उंगली उठी हो।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 30, 2023 12:45
Share :
Bigg Boss Female Contestants
Bigg Boss Female Contestants

Bigg Boss Female Contestants: जल्द ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नजर आने वाले सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस समय शो में मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) से लेकर ईशा मालवीय (Isha Malviya) को लेकर ट्रोल्स एक्टिव हो गए हैं और शो में उनके नाम दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ जोड़े जाने पर ट्रोल कर रहे हैं।

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस में किसी महिला कंटेस्टेंट के कैरेक्टर को ट्रोल्स के जरिए ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई महिला कंटेस्टेंट्स को इसका सामना करना पड़ा है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें कई बड़े नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: लड़कों का यूज करती हैं Isha Malviya ! Samarth की एंट्री के बाद Abhishek ने खोले राज

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

‘बिग बॉस 17’ में नजर आने वाली दूसरी कंटेस्टेंट ईशा मालवीय भी अपने लव ट्रायंगल को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। शो में ईशा का नाम समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के साथ जोड़ा जा रहा है।

---विज्ञापन---

टीना दत्ता (Tina Dutta)

‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकी टीना दत्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शो में एक्ट्रेस की इमेज को ट्रोल्स ने खब पॉइंट आउट किया था, जब एक्ट्रेस का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इन दोनों के बीच सुंबुल तौकीर खान का नाम आने के बाद लव ट्रायंगल बन गया था।

बंदगी कालरा (Bandgee Kallra)

‘बिग बॉस 11’ में नजर आ चुकीं बंदगी कालरा की इमेज को लेकर भी ट्रोल्स ने काफी कुछ कहा था, जब एक्ट्रेस नाम शो में ही नजर आने वाले पुनीष शर्मा के साथ जुड़ा था, जिसको लेकर अर्शी खान ने भी काफी कुछ कहा था।

अर्शी खान (Arshi Khan)

अर्शी खान भी ‘बिग बॉस 11’ और सीजन 14 में नजर आ चुकी हैं। इसी दौरान कई बार अर्शी की इमेज पर सवाल उठाए गए थे। इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस 14’ के दौरान राहुल वैद्य ने गुस्से में अर्शी के करेक्टर भी सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद अर्शी फूट-फूटकर रोने लगी थी।

वीना मलिक (Veena Malik)

वीना मलिक ‘बिग बॉस’ के सीजन 4 में नजर आई थीं। शो में नजर आने वाले अश्मित पटेल के साथ वीना मलिक की नजदीकियों की भी खूब चर्चा हुई, जिसके बाद ट्रोल्स एक्टिव हुए और एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

इसी सीजन में श्वेता तिवारी भी नजर आई थीं और उनको भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था। शो में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच काफी अनबन हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के करेक्टर पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद श्वेता खूब रोई भी थीं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 30, 2023 12:45 PM
संबंधित खबरें