TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Isha Ambani Met Gala Looks: ये हैं ईशा अंबानी के अबतक के मेट गाला लुक्स, हर बार मुकेश अंबानी की बेटी ने बटोरी सुर्खियां

Isha Ambani Met Gala Looks: मेट गाला 2023 का आगाज 1 मई को हो गया। हर बार की तरह इस बार भी सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस और डिफ्रेंट रेड कार्पेट लुक से सबको हैरान कर दिया। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड से इस इवेंट में सेलेब्स ने शिरकत की। रेड कार्पेट पर मौजूद […]

Isha Ambani Met Gala Looks: मेट गाला 2023 का आगाज 1 मई को हो गया। हर बार की तरह इस बार भी सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस और डिफ्रेंट रेड कार्पेट लुक से सबको हैरान कर दिया। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड से इस इवेंट में सेलेब्स ने शिरकत की। रेड कार्पेट पर मौजूद हर स्टार ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। वर्ल्ड फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी इस लिस्ट में शुमार हैं। ईशा अंबानी ने भी मेट गाला 2023 में शिरकत की। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ईशा ने रेड कार्पेट पर अपनी प्रेजेन्स दिखाई हो। इससे पहले भी वे दो बार इस वर्ल्ड फेमस इवेंट का हिस्सा बन चुकी हैं। पिछली बार की ही तरह एक बार फिर ईशा अंबानी ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लीं। आइए डालते हैं ईशा अंबानी के अबतक के मेट गाला लुक पर एक नजर-

मेट गाला 2023 लुक

मेट गाला इवेंट में ईशा अंबानी के साड़ी लुक की काफी चर्चा हो रही है। इस बार गाला 2023 की थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ रखी गई है जिसे ध्यान में रखते हुए ईशा अंबानी का ड्रेस डिजाइन किया गया। अमेरिकन और नेपाली फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने ईशा अंबानी का ड्रेस डिजाइन किया। उन्होंने थीम को ध्यान में रखते हुए ईशा अंबानी की ड्रेस को बनाया। ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर की बेहद ही डिफ्रेंट साड़ी कैरी की थी। मेट गाला के ड्रेस कोड के साथ न्याय करते हुए इस बिजनेसवुमन ने क्रिस्टल से सजी साटन फैब्रिक की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्हें वर्ल्ड फेमस स्टाइलिस्ट प्रियंका कपाड़िया ने स्टाइल किया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ईशा अंबानी ने लेयर्ड नेकलेस, झुमके, एक रिंग और एक नाजुक सा ब्रेसलेट भी कैरी किया।

मेट गाला 2019 लुक

2019 के मेट गाला इवेंट में भी ईशा अंबानी ने प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ गाउन कैरी किया था। लाइट पर्पल हैवी बकाउन गाउन में ईशा अंबानी सिंड्रेला के लुक में नजर आ रही थीं। एक क्लासी नेकलाइन वाले गाउन पर फेदर ट्रिम्स का टच दिया गया था जो उनके गाउन की खूबसूरती को बढ़ा रहा था। ओपन हेयर और क्लासी मेकअप में वे पूरी प्रिंसेज लग रही थीं।

मेट गाला 2017 लुक

यह पहली बार था जब ईशा अंबानी ने मेट गाला में डेब्यू किया था। लाइट ब्राउन कलर के सिंपल येट क्लासी गाउन में ईशा अंबानी पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतर रही थीं। मिनिमल मेकअप और लूज, लॉन्ग लॉक्स उनके ग्लैमरस लुक को बढ़ावा दे रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---