TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या प्रेग्नेंट हैं कॉमेडियन Bharti Singh? Haarsh Limbachiyaa के साथ व्लॉग में तोड़ी चुप्पी

कॉमेडियन भारती सिंह ने अब अपने व्लॉग में इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं? अब भारती ने दूसरी प्रेग्नेंसी पर क्या खुलासा किया है? चलिए जानते हैं।

Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa File Photo
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह टीवी के पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके डेली व्लॉग्स और पॉडकास्ट भी आ रहे हैं। यानी भारती सिंह हर वक्त काम कर रही हैं। वो अपने करियर में बेहद बिजी हैं। इसी बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी रूमर्स उड़ रही हैं। हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एक भविष्यवाणी हुई थी कि भारती इस साल प्रेग्नेंट होंगी और उनके घर गुड न्यूज आएगी।

भारती सिंह ने फैंस के सवालों के जवाब

अब इस भविष्यवाणी के बाद तो लोगों ने भी भारती से सवाल करना शुरू कर दिया है कि क्या वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं? अब कॉमेडियन भारती सिंह ने फैंस को सच बता दिया है। भारती ने अपने व्लॉग में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है। इस व्लॉग में भारती ने बिना किसी फिल्टर के फैंस को सच बता दिया है। भारती और हर्ष ने हाल ही में अपने चैनल पर फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं भारती सिंह?

आपको बता दें, भारती ने अपने व्लॉग में कहा कि जब गोला साढ़े 3 महीने का था, तब उन्होंने लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए थे। आज 3 साल बाद फिर से वो सोच रही हैं कि क्वेश्चन आंसर सेशन रखें और सारे जवाब दे दें। इसके बाद भारती अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बैठीं और दोनों ने ये सेशन शुरू कर दिया। दूसरा ही सवाल था- 'क्या भारती आप प्रेग्नेंट हो?' हर्ष ने जैसे ही ये सवाल पढ़ा तो भारती हैरान रह गईं। इसके बाद उन्होंने खुलकर अपना जवाब दिया। यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Fawad Khan के खिलाफ हुए Mika Singh? Abir Gulal को लेकर की बड़ी डिमांड

दूसरी प्रेग्नेंसी पर क्या बोलीं भारती सिंह?

भारती सिंह ने कहा, 'अरे नहीं, नहीं, बिल्कुल भी प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं। मैं चाहती हूं कि 2025 में मैं हो जाऊं, क्योंकि गोला अब 3 साल का हो गया है। अब परफेक्ट टाइम है ये। आप दुआ कीजिए कि फटाफट एक और गोला या गोली आ जाए।' यानी फिलहाल तो भारती प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन इस साल वो दोबारा मां बनने का सपना जरूर देख रही हैं। वो कई बार अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ख्वाहिश जाहिर कर चुकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---