IPL 2025 में जब 14 साल के एक बल्लेबाज ने मैदान पर तूफानी शतक ठोका, तो हर कोई हैरान रह गया। राजस्थान टीम की ओर से खेलने वाले इस युवा सितारे का नाम है वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ना सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों को भी अपना मुरीद बना लिया। मैदान में शांति से खेलने वाले इस खिलाड़ी की मैच्योरिटी और आत्मविश्वास देख हर कोई यही पूछ रहा है—आखिर कौन है इस बच्चे की प्रेरणा?
बॉलीवुड से नहीं, म्यूजिक से है लगाव
जब सबने सोचा कि वैभव के फेवरेट स्टार शाहरुख या सलमान जैसे कोई सुपरस्टार होंगे, तो उन्होंने सभी को चौंका दिया। ना सिर्फ वैभव बॉलीवुड से दूर हैं, बल्कि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से साफ है कि उन्हें फिल्मी सितारों में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी बॉलीवुड अभिनेता को फॉलो नहीं किया है, ना अक्षय कुमार, ना आमिर खान और ना ही रणवीर सिंह।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
करण औजला हैं वैभव के म्यूजिकल आइडल
वैभव के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अगर किसी का नाम बार-बार नजर आता है, तो वो है पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार करण औजला। जी हां, वैभव को करण के गाने इतने पसंद हैं कि वो उन्हें बार-बार लूप में सुनते हैं। बताया जाता है कि मैदान में उनका शांत स्वभाव और फोकस भी कहीं न कहीं इसी म्यूजिक का असर है। वैभव सिर्फ करण औजला को ही फॉलो करते हैं। इसके अलावा वो किसी फिल्मी सितारे को फॉलो नहीं करते हैं।
डिसिप्लिन से भरी है जिंदगी
जहां आजकल के युवा फेम के पीछे भागते हैं, वहीं वैभव ने अभी से डिसिप्लिन और मेहनत को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में ज्यादातर नाम उन क्रिकेटर्स के हैं जो आज की पीढ़ी के रोल मॉडल माने जाते हैं। इससे साफ पता चलता है कि वो अपने करियर को लेकर कितने गंभीर हैं।
फैंस को भी कर दिया हैरान
वैभव की इस मैच्योरिटी और डेडिकेशन ने हर किसी को हैरान किया है। 14 साल की उम्र में IPL जैसे बड़े मंच पर शतक जड़ना कोई छोटी बात नहीं है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर उन्हें सही कोचिंग और मार्गदर्शन मिला, तो वो आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल