इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का जब से तलाक हुआ है। उसके बाद से आरजे महवश के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चहल लाइमलाइट में बने हुए हैं। वैसे तो दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन आईपीएल में जब से आरजे महवश को स्पॉट किया गया है, फैंस सोचने को मजबूर हो गए हैं कि दोनों के बीच में कुछ तो रोमांटिक चल रहा है। अब एक बार फिर दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है क्योंकि आरजे महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने चहल को जीत की बधाई देते हुए उन्हें चीयर किया है।
आरजे महवश ने लिखा खास मैसेज
आईपीएल 2025 में बीती रात मंगलवार को पीबीकेएस और केकेआर के बीच मैच हुआ। इस दौरान पीबीकेएस ने हारी हुई बाजी को जीत लिया और केकेआर को मैच में हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद युजवेंद्र चहल की कथित रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेटर के साथ एक सेल्फी पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने चहल की IPL 2025 में उनके ‘असम्भव’ करतब की सराहना करते हुए पुरानी सेल्फी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है। एक कारण से सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज। असंभव..!’
चहल को चीयर करते कई बार दिखीं महवश
जाहिर है कि जब से आईपीएल मैच शुरू हुआ है, उसके बाद से कई बार आरजे महवश को वहां स्पॉट किया जा चुका है। वह लगातार मैच में युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए पहुंच रही हैं। बीते दिन लेग स्पिनर चहल ने अपनी टीम पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाई। हारी हुई बाजी को जीत ले गए चहल की टीम से रमनदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने विकेट लेकर 4/28 का शानदार मैच खेला।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार का दामाद, फिर भी फ्लॉप रहा करियर, अब कहां है ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्टर?
पहले भी शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले भी आरजे महवश को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को चीयर करते हुए करते हुए देखा गया था। उस वक्त तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। उस दौरान महवश ने स्टेडियम से चहल के साथ सेल्फी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। उस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी आपके साथ हैं। @yuzi_chahal23।’