---विज्ञापन---

रातोंरात मिली शोहरत, कोई आज भी हिट तो कोई अचानक हुआ गायब!

Internet sensation got Limelight: कुछ रातोंरात हुए वायरल तो कुछ हुए गायब। अचानक से मिली शोहरत तो अचानक से हुए गायब!

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 12, 2024 08:24
Share :
Internet sensation
Internet sensation, image credit- News24

Internet sensation got Limelight: आज के टाइम में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए कोई भी रातोंरात फेमस हो जाता है। फिर चाहे वो कोई आम इंसान ही क्यों ना हो। इंटरनेट कुछ भी हो बहुत तेजी से फैलता है। कुछ ऐसे भी नाम है, जिन्होंने इंटरनेट के जरिए खूब लाइमलाइट तो बटोरी, लेकिन फिर अचानक से गायब हो गए। हालांकि कुछ ऐसे भी चेहरे हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहे हैं।

कोई रातोंरात हुआ वायरल तो कोई अचानक हुआ गायब

रानू मंडल

साल 2019 में एक चेहरा सामने आया, जिसका नाम था रानू मंडल। जी हां, वही रानू मंडल जिनका रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। रानू का ये वीडियो वायरल होना और फिर वो रातोंरात स्टार बन गई। इतना ही नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया ने तो उन्हें गाने का मौका तक दे डाला और वो कई शोज में नजर भी आई, लेकिन ये लाइमलाइट ज्यादा नहीं चल पाई और अब रानू अचानक से गायब हो गई।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ranu Mandal (@ranumandal__)

सहदेव दिर्दो

इस लिस्ट में बसपन का प्यार गाने वाले सहदेव दिर्दो का नाम भी शामिल है। जी हां, सहदेव दिर्दो ने बसपन का प्यार क्या गाया कि रातोंरात वो स्टार बन गए और बादशाह ने तो सहदेव को अपने साथ गाने तक का मौका दे दिया, लेकिन सहदेव का भी वही हाल हुआ, जो रानू मंडल का हुआ। बसपन का प्यार ने जितनी पॉपुलैरिटी बटोरी, तो उसके बाद सहदेव उतने ही गायब हो गए।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan पहुंचे Qatar, प्रधानमंत्री ने किया स्वागत, यूजर्स बोले- उन्हें सुपरस्टार मत कहिए वो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahdev Dirdo (@viralboy_sahdev)

प्रिया प्रकाश वॉरियर

प्रिया प्रकाश वॉरियर, जी हां वही प्रिया, जो साल 2019 में आंख मारकर एकदम से चर्चा में आ गई थी। प्रिया की स्माइल और विंक के दिवाने लोगों ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया और फिल्म ओरु उदार लव के गाने में 10 सेकंड की क्लिप ने इंटरनेट पर धमाका किया, लेकिन इनका भी वही हाल हुआ और वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि प्रिया साउथ की फिल्मों में दिखती जरुर हैं, लेकिन अभी उनका कोई खास मुकाम नहीं है।

अजंलि अरोड़ा

अजंलि अरोड़ा को कौन नहीं जानता। कभी टिकटॉक पर अपने डांस से लोगों को दिवाना बनाने वाली कच्चा बादाम गर्ल अजंलि अरोड़ा आज भी बहुत फेमस है। बता दें कि अजंलि अरोड़ा ने कच्चा बादाम गाने पर डांस किया था, जिसके बाद उन्हें ऐसा फेम मिला कि वो आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। रातोंरात स्टार बनीं अंजलि की बड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर अपने फैंस को लुभाती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 12, 2024 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें