Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पहली फीमेल सुपरस्टार जिसे फिल्म के लिए मिले 1 करोड़, स्टारडम में शाहरुख-सलमान को छोड़ा था पीछे

First Indian actress to charge 1 crore: भारत की पहली एक्ट्रेस जिसने एक फिल्म के लिए 1 करोड़ तक की फीस चार्ज की, आखिर कौन थीं ये अभिनेत्री, चलिए आपको बताते हैं।

First Indian actress to charge 1 crore

First Indian actress to charge 1 crore: साल 1990 के दशक में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव आया। भारत में आर्थिक उदारीकरण के बाद फिल्म उद्योग में नई संभावनाएं सामने आईं और अभिनेता और अभिनेत्रियों की फीस में भी इजाफा हुआ। इसी दौर में एक अभिनेत्री ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि उनका नाम हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस अभिनेत्री का नाम था श्रीदेवी, जिन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपनी फीस के मामले में भी इतिहास रच दिया।

एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज 

 भारत की सबसे बड़ी पैन-इंडिया स्टार के रूप में श्रीदेवी को जाना जाता था। वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने 1 करोड़ रुपए एक फिल्म के लिए चार्ज किए। साल 1993 में आई फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के लिए उन्होंने ये फीस ली थी, जो उस वक्त की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी। इससे पहले ये आंकड़ा केवल चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार ने ही पार किया था। चिरंजीवी ने 1992 में 'आपदबंधवुदु' फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके बाद सिर्फ श्रीदेवी ही एकमात्र अभिनेत्री थीं जिन्होंने ये रकम ली थी। इस तरह श्रीदेवी ने साबित कर दिया कि महिलाएं भी बॉक्स ऑफिस पर भारी चढ़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

90 के दौर में श्रीदेवी का जलवा

1990 के दशक में बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी श्रीदेवी का जलवा था। वो अपनी फिल्मों के जरिए न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़तीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान भी बना रही थीं। उस दौर में शाहरुख, सलमान और आमिर खान जैसे बड़े अभिनेता भी 50 से 75 लाख फीस लेते थे, लेकिन श्रीदेवी की फीस इनसे कहीं ज्यादा था। ये साबित करता था कि वो सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार थीं।

श्रीदेवी का फिल्मी करियर 

श्रीदेवी का करियर अपनी चरम सीमा पर था और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का हिस्सा बनकर इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। लेकिन 1996 में उन्होंने सबको चौंकाते हुए फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने की घोषणा की। उनका ये कदम तब आया जब वो गर्भवती हो गईं और उन्हें अपनी पहली बेटी का स्वागत करने वाली थीं। उनकी आखिरी फिल्म 'जुदाई' 1997 में आई, जिसके बाद वो लगभग 15 साल तक फिल्मों से दूर रहीं।

श्रीदेवी ने किया शानदार कमबैक

2004 में उन्होंने छोटे पर्दे पर 'मालिनी अय्यर' शो से वापसी की, लेकिन उनकी असली फिल्मी वापसी 2012 में हुई। फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनकी शानदार वापसी ने दर्शकों और समीक्षकों से बेशुमार तारीफें प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 'पुलि' और 'मॉम' जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से धमाल मचाया।

हालांकि उनकी जिंदगी का ये सफर 2018 में एक दुखद मोड़ पर आ गया, जब वो महज 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गईं। श्रीदेवी का जाना न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बल्कि उनके करोड़ों फैंस के लिए भी एक बड़ी क्षति थी।

यह भी पढ़ें: पत्नी के टॉर्चर के बाद 32 साल के रैपर ने ले ली खुद की जान, परिवार ने किया दावा!


Topics:

---विज्ञापन---