TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

350 करोड़ी फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 करोड़, सुपरस्टार होने के बावजूद बनी सबसे बड़ी डिजास्टर

Big Budget Movie Kanguva Got Flop: साउथ सुपरस्टार के होने के बाद भी एक फिल्म, जो 350 करोड़ में बनी है, वो 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई।

Big Budget Movie Kanguva Got Flop
Big Budget Movie Kanguva Got Flop: 'गणपत' से लेकर 'बड़े मियां छोटे मियां' तक, पिछले कुछ सालों में कई महंगी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। बड़े सितारे और भारी बजट के बावजूद ये फिल्में दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। इसका नतीजा ये हुआ कि निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा और कई सितारों की लोकप्रियता पर भी असर पड़ा। पिछले साल एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने काम किया था। फिल्म में साउथ के बड़े सुपरस्टार तो थे ही साथ ही बॉबी देओल ने भी अहम किरदार निभाया था। लेकिन फिर भी 350 करोड़ में बनी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई।

कंगुवा ने मेकर्स को पहुंचाया नुकसान

अब तक तो आप ये समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कगुंवा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराश किया। तमिल सुपरस्टार सूर्या की मच अवेटिड फिल्म 'कंगुवा' भारी प्रमोशन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, शिवा द्वारा निर्देशित इस फैंटेसी एक्शन ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी नेगेटिव रिएक्शन्स सुनने को मिले।

100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म 

‘कंगुवा’ ने कमाई के मामले में ओपनिंग में तो शानदार 24 करोड़ से खाता खोला था लेकिन फिर इसकी कमाई लगातार गिरती रही थी। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 9.5 करोड़ कमाए जबकि तीसरे दिन 9.85 करोड़, चौथे दिन 10.25 करोड़, पांचवें दिन 3.15 करोड़ और छठे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने अपने पहले 7 दिनों में 62.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 70.02 करोड़ कमाए जबकि ओवरऑल कलेक्शन के मामले में ये आंकड़ा 106.25 करोड़ का रहा।

फिल्म से लगाई गई थीं उम्मीदें

फिल्म के रिलीज से पहले निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने ये भरोसा जताया था कि 'कंगुवा' रिकॉर्ड तोड़ेगी और दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी। उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की थी कि यह फिल्म 'आरआरआर', 'बाहुबली' और 'केजीएफ' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में शामिल होकर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बनेगी। हालांकि इसके ठीक विपरीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकदम डिजास्टर साबित हुई। यह भी पढ़ें: Karanveer-Chum के बाथरूम सीन पर मीडिया ने कर दी बोलती बंद, लव बाइट का भी किया जिक्र!


Topics: