TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

Viral: बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे भारतीय सुपरस्टार, AI की तस्वीरें वायरल

Viral Photos Of Indian Actors: आजकल इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी AI की खूब डिमांड हैं। एआई समय-समय पर सितारों और बड़े दिग्गजों की तस्वीरों को शेयर करती रहती है। आज के दौर में एआई बहुत ही आसानी से किसी भी तरह की छवि को बना सकता है। अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने प्रसिद्ध […]

AI pictures viral
Viral Photos Of Indian Actors: आजकल इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी AI की खूब डिमांड हैं। एआई समय-समय पर सितारों और बड़े दिग्गजों की तस्वीरों को शेयर करती रहती है। आज के दौर में एआई बहुत ही आसानी से किसी भी तरह की छवि को बना सकता है। अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने प्रसिद्ध भारतीय अभिनेताओं के बुजुर्ग रूप की फोटोज को शेयर किया है। [caption id="attachment_234120" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption]

SRK से लेकर अल्लू अर्जुन तक लिस्ट में शामिल

दरअसल, इंस्टाग्राम पर साहिद नाम के एक यूजर ने दस तस्वीरों को पोस्ट किया है, जो ये दर्शाती हैं कि ये प्रसिद्ध अभिनेता भविष्य में कैसे दिखाई देंगे। [caption id="attachment_234081" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] इस पोस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रभास, शाहिद कपूर, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और महेश बाबू शामिल हैं। [caption id="attachment_234083" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption]

बूढ़े होने के बाद ऐसे दिखेंगे भारतीय सुपरस्टार

साथ ही पोस्ट शेयर करते हुइ साहिद ने कैप्शन में लिखा है कि- " एआई अभिनेताओं को बूढ़े लोगों के रूप में देखता है।" [caption id="attachment_234090" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है और लोग इन्हें शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। [caption id="attachment_234087" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption]

इंटरनेट पर तस्वीरें हो रही वायरल

बता दें कि इन तस्वीरों में सभी अभिनेताओं को सफेद दाढ़ी और सूजी हुई आंखों के साथ देखा जा सकता है। [caption id="attachment_234112" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] अब तक इन वायरल फोटोज को 46,000 से अधिक लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं। [caption id="attachment_234117" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] वहीं इन फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- "रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त जैसे दिखते हैं।" [caption id="attachment_234088" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption]

यूजर कर रहे कमेंट्स

वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि- 'सलमान खान बिल्कुल अपने भरत के किरदार की तरह लग रहे हैं।' [caption id="attachment_234108" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि- "अक्षय अब पहले से ज्यादा कूल लग रहे हैं।'' [caption id="attachment_234089" align="alignnone" ] AI pictures viral[/caption] बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेताओं की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। साथ ही सभी इन फोटोज पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.