Viral Photos Of Indian Actors: आजकल इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी AI की खूब डिमांड हैं। एआई समय-समय पर सितारों और बड़े दिग्गजों की तस्वीरों को शेयर करती रहती है।
आज के दौर में एआई बहुत ही आसानी से किसी भी तरह की छवि को बना सकता है। अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने प्रसिद्ध भारतीय अभिनेताओं के बुजुर्ग रूप की फोटोज को शेयर किया है।

AI pictures viral
SRK से लेकर अल्लू अर्जुन तक लिस्ट में शामिल
दरअसल, इंस्टाग्राम पर साहिद नाम के एक यूजर ने दस तस्वीरों को पोस्ट किया है, जो ये दर्शाती हैं कि ये प्रसिद्ध अभिनेता भविष्य में कैसे दिखाई देंगे।

AI pictures viral
इस पोस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रभास, शाहिद कपूर, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और महेश बाबू शामिल हैं।

AI pictures viral
बूढ़े होने के बाद ऐसे दिखेंगे भारतीय सुपरस्टार
साथ ही पोस्ट शेयर करते हुइ साहिद ने कैप्शन में लिखा है कि- ” एआई अभिनेताओं को बूढ़े लोगों के रूप में देखता है।”

AI pictures viral
इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है और लोग इन्हें शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

AI pictures viral
इंटरनेट पर तस्वीरें हो रही वायरल
बता दें कि इन तस्वीरों में सभी अभिनेताओं को सफेद दाढ़ी और सूजी हुई आंखों के साथ देखा जा सकता है।

AI pictures viral
अब तक इन वायरल फोटोज को 46,000 से अधिक लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं।

AI pictures viral
वहीं इन फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- “रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त जैसे दिखते हैं।”

AI pictures viral
यूजर कर रहे कमेंट्स
वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि- ‘सलमान खान बिल्कुल अपने भरत के किरदार की तरह लग रहे हैं।’

AI pictures viral
वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि- “अक्षय अब पहले से ज्यादा कूल लग रहे हैं।”

AI pictures viral
बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेताओं की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। साथ ही सभी इन फोटोज पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।