Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hania Aamir का इंस्टाग्राम बैन होने के बाद भारतीय फैंस ने उठाया ये कदम, एक्ट्रेस बोलीं- रो दूंगी मैं

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का जब से भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हुआ है, तभी से ही उनके फैंस काफी निराश हैं। इसी बीच अब फैंस ने हानिया तक अपनी बात पहुंचाई जिसके बाद एक्ट्रेस ने आभार जताते हुए कहा कि अब वो रो देंगी।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का भारत में भी जबरदस्त फैनबेस है। लेकिन हाल ही में भारत सरकार द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया गया। इसके बावजूद भारतीय फैंस ने हार नहीं मानी और अब वो VPN के जरिए हानिया तक पहुंच बना रहे हैं। इस बात से हानिया इतनी भावुक हो गईं कि उन्होंने फैंस का आभार जताया। क्या कुछ कहा हानिया ने, चलिए आपको बताते हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स हुए बैन

दरअसल भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसमें हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान और अतीफ असलम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर हानिया से जुड़े कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग VPN का इस्तेमाल कर उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

VPN की मदद से फैंस देख रहे हानिया की पोस्ट

एक यूजर ने हानिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'VPN का सब्सक्रिप्शन सिर्फ आपके लिए लिया है।' इस पर हानिया ने प्यार से जवाब दिया – लव यू। वहीं एक दूसरे फैन ने जब उन्हें ये बताया कि भारतीय लोग VPN के जरिए उनकी पोस्ट्स देख रहे हैं, तो भावुक हानिया ने लिखा – 'रो दूंगी।'

इस घटना ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर, राजनीति या डिजिटल ब्लॉकेज हानिया के चाहने वालों के जुनून को नहीं रोक सकते। फैंस की ये दीवानगी देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी वफादारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि 'हानिया के फैंस इतने पागल हैं कि सिर्फ उनकी एक झलक के लिए VPN खरीद रहे हैं।'

VPN से कैसे दिख रहे हानिया के पोस्ट?

VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक ऐसा तकनीकी टूल है जिससे इंटरनेट पर अपनी लोकेशन को बदला जा सकता है। जब कोई यूजर VPN का इस्तेमाल करता है, तो उसका IP एड्रेस किसी दूसरे देश का दिखता है, जिससे वो वहां की जियो-ब्लॉक्ड साइट्स और ऐप्स को एक्सेस कर सकता है। यही वजह है कि भारत में प्रतिबंधित हानिया का अकाउंट फैंस VPN के जरिए देख पा रहे हैं।

क्यों हुआ पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन?

भारत सरकार ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद कड़ा रुख अपनाया। इसके तहत देश में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को सीमित करने का फैसला लिया गया। इसी के तहत हानिया आमिर समेत कई सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के एक लाइक ने कराया Anveet Kaur का फायदा, इंस्टाग्राम पर बढ़ गए करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स


Topics:

---विज्ञापन---