---विज्ञापन---

Actresses Old Age AI Photos: बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी बॉलीवुड अभिनेत्रियां, हसीनाओं की AI तस्वीरें आईं सामने

Actresses Old Age AI Photos: हाल ही AI एंथुजियास्ट साहिद ने बॉलीवुड एक्टर के फोटोज में ये दिखाने की कोशिश की थी, कि वो बूढ़े होने पर कैसे दिखाई देंगे। वहीं, अब साहिद ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों की भी फोटोज को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 18, 2023 12:24
Share :
Actresses Old Age AI Photos
Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos: हाल ही AI एंथुजियास्ट साहिद ने बॉलीवुड एक्टर के फोटोज में ये दिखाने की कोशिश की थी, कि वो बूढ़े होने पर कैसे दिखाई देंगे।

वहीं, अब साहिद ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों की भी फोटोज को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की एआई जेनेरेटेड फोटोज को शेयर किया है।

---विज्ञापन---

AI एंथुजियास्ट साहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

दरअसल, AI एंथुजियास्ट साहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेसज की फोटोज को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वो बूढ़ी होने के बाद कैसी दिखाई देंगी।

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

साथ ही इन फोटोज को शेयर करते हुए साहिद ने कैप्शन में लिखा है कि- ”मैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को समय बीतने के साथ-साथ उम्र बढ़ने के साथ-साथ नॉलेज और सुंदरता को अपनाने की कल्पना करता हूं, मिडजर्नी एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया है।”

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

अलग-अलग प्रतिक्रियांएं दे रहे फैंस

बता दें कि AI जेनेरेटेड इन फोटोज में एक्ट्रेसेस झूलती हुई स्किन, आंखों के नीचे काले घेरे और चेहरे पर झुर्रियों के साथ बेहद अलग लग रही हैं।

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

वहीं, इन फोटोज पर फैंस भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियांएं दे रहे हैं।

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

जहां कुछ लोग इस पोस्ट को लेकर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं वहीं, कुछ लोग पोजॉटिव भी लिख रहे हैं।

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

यूजर कमेंट्स

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- ‘ये फोटो अगर इन एक्ट्रेस ने देख ली तो हार्ट अटैक आ जाएगा उनको।’

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि ‘ये अनरियल जैसा लग रहा है भाई।’

Actresses Old Age AI Photos

Actresses Old Age AI Photos

वहीं, एक यूजर ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा है कि- ‘इमैजिनेशन का अद्भुत नमूना, हैरान कर देने वाला जो एआई किया, एक फिनोमिनल आउटपुट के साथ.. बधाई, भगवान भला करे।’ इस तरह के कमेंट्स यूजर कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 18, 2023 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें