---विज्ञापन---

In Pics: Malaika Arora ने भारत में लॉन्च किया ग्लोबल ब्रांड, इवेंट में पहुंचे ये सितारे

Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा होने के साथ मलाइका अरोड़ा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक आर्टिसनल ग्लोबल एक्सेसरीज ब्रांड में इन्वेस्ट किया है, जिसकी लॉन्चिंग पर मल्ला ने बीती रात एक ग्रैंड पार्टी (Malaika Arora Party) थ्रो की। इस पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर गौरी […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 18, 2022 11:49
Share :

Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा होने के साथ मलाइका अरोड़ा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक आर्टिसनल ग्लोबल एक्सेसरीज ब्रांड में इन्वेस्ट किया है, जिसकी लॉन्चिंग पर मल्ला ने बीती रात एक ग्रैंड पार्टी (Malaika Arora Party) थ्रो की। इस पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर गौरी खान (Gauri Khan) जैसे सितारे तक शिरकत कर चार चांद लगाते देखे गए।

---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा की पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को पिंक प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक जींस, मैरून कोट, मैचिंग गॉगल्स और ब्लैक बूट्स पहन स्वैग बिखेरते देखा गया।

---विज्ञापन---

मलाइका की पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का लुक देखते ही बनता है। गौरी, ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी हैं।

ग्रैंड लॉन्च में मलाइका की फैमिली को भी पोज देते देखा गया। इस दौरान मल्ला की बहन अमृता अरोड़ा, ब्लू कलर के कोट-पैंट में खूब फबीं।

इसके अलावा गौरी खान के साथ महीप कपूर और सीमा सजदेह भी लॉन्च में जलवा बिखेरती नजर आई हैं।

पार्टी में सोफी चौधरी ने अपने नियॉन ग्रीन अटायर और लुक से सबका अटैंशन ग्रैब कर लिया, इस दौरान वो बेहद सुंदर लगीं।

लॉन्च में अंगद बेदी पिंक शर्ट और ब्लैक फॉर्मल पैंट में स्वैग बिखेरते देखे गएं। इस दौरान उनका फॉर्मल लुक लोगों को काफी पसंद आया।

वहीं, इवेंट में जैकी भगनानी को अपने ऑल ब्लैक लुक के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने लोगों का ध्यान खींचते पाया गया।

जायद खान का भी कैजुअल लुक देखते ही बना। साथ ही उनका डैशिंग पोज जबरदस्त लाइमलाइट में है।

इसके साथ ही ग्रैंड लॉन्च इवेंट में संजय कपूर, कुणाल रावल, अदिति गोवित्रिकर, अनैता श्रॉफ अदजानिया और आकांक्षा रंजन कपूर शामिल हुईं।

बता दें कि मलाइका ने भारत में ग्लोबल ब्रांड लाने के लिए नम्रता कराड के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शोज को जज कर सुर्खियां बटोरती देखी जाती हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 18, 2022 11:49 AM
संबंधित खबरें