TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar में सलमान ने कंटेस्टेंट्स से पूछे तीखे सवाल, देखें किसकी लगी क्लास

मुंबई: बिग बॉस 16 के पहले शुक्रवार का वार (Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar) का वक्त आ गया है। आज रात शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) घर में अपनी दबंग एंट्री कर सभी कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड देंगें। मेकर्स ने इसकी झलक दिखाते हुए एक प्रोमो शेयर […]

Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar में सलमान ने कंटेस्टेंट्स से पूछे तीखे सवाल, देखें किसकी लगी क्लास
मुंबई: बिग बॉस 16 के पहले शुक्रवार का वार (Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar) का वक्त आ गया है। आज रात शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) घर में अपनी दबंग एंट्री कर सभी कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड देंगें। मेकर्स ने इसकी झलक दिखाते हुए एक प्रोमो शेयर किया है। अभी पढ़ें Neha Bhasin की अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में दिए किलर पोज कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीकेंड के वार का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान को अब्दू को एक खास सरप्राइज गिफ्ट देते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो में शो के होस्ट सलमान अब्दू से पूछते हैं कि क्या वो खुश हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो बहुत खुश हैं। सलमान कहते हैं कि क्या वो और ज्यादा खुश होना चाहते हैं? इस पर अब्दु कहते हैं 'हां'। बस फिर क्या था, जैसा कि प्रोमो में नजर आ रहा है सलमान अब्दु को एक बॉक्स तोहफे में देते हैं और वो बेहद खुशी के साथ उसे खोलते हैं। गिफ्ट बॉक्स में अब्दु के लिए हल्के वजन वाले डम्बल रखे होते हैं, जिसे पाकर सिंगर काफी खुश हो जाते हैं। बता दें, अब्दु ने बिग बॉस से डम्बल भेजने का अनुरोध किया था ताकि वो कसरत कर सकें। उनकी इस विश को सलमान पूरा करते हैं और वीकेंड के वार पर अब्दू को तोहफा देते हैं। हालांकि, डम्बल देने के बाद सलमान खान उन्हें चिढ़ाते भी हैं और कहते हैं, ''आप अपनी बॉडी से सभी लड़कियों को इंप्रेस कर रहे हैं।''   अभी पढ़ें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नाबालिग को दी थी सलमान खान को खत्म करने की जिम्मेदारी, पूछताछ में हुए कई खुलासे इस एपिसोड में न केवल हल्के-फुल्के मजेदार पल होंगे, बल्कि कुछ तीखे झगड़े भी देखने को मिलने वाले हैं। मेकर्स द्वारा एक और प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें मान्या सिंह और श्रीजिता डे एक दूसरे के आमने-सामने नजर आती हैं। इन दोनों की लड़ाई बढ़ने लगती है जिसके सलमान भी इससे परेशान होते नजर आते हैं। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.