IMPPA letter to PM Modi: इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने मिडिल ईस्ट में धुरंधर फिल्म लगे बैन पर आवाज उठाई है. प्रोड्यूसर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बैन हटाने की अपील की. पत्र में इस बैन को अनावश्यक और एकतरफा बताया है. IMPPA ने इस मुद्दे पर सरकार के दखल की मांग की है.
यह भी पढ़ें: 30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म, कमाए 54 करोड़, मनोज तिवारी का छलका का दर्द, कहा- ‘अवॉर्ड तक नहीं दिया’
---विज्ञापन---
किन देशों में है धुरंधर बैन?
जहां भारत में धुरंधर सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है, वहीं मिडिल ईस्ट के देश साउदी अरब, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान, और UAE जैसे देश बैन लगाए हुए हैं. प्रोड्यूसर्स का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उलंघन है. ये फिल्म सेंट्रल बोर्ड से पास है और भारत की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, फिर भी देश इस दमदार फिल्म पर बैन लगाए हुए हैं.
---विज्ञापन---
पत्र में क्या लिखा?
इस पत्र में लिखा है कि 'हम आपसे निवेदन करते हैं कि सरकार इस एकतरफा और अनावश्यक बैन को मिडिल ईस्ट के देशों से हटाने पर अपनी दखलअंदाजी दें. यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड फिल्म से प्रमाणित है. यह बैन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है.'
प्रोड्यूसर्स ने लिखा- 'साउदी अरब, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान, और UAE जैसे देश भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध निभाते हैं. हम एक दूसरे के साथ कई सारे बिजनेस में जुड़े हुए हैं. भारतीय सरकार कई तरह के मुद्दे साथ में सुलझाते हैं, जिसके बीच धुरंधर पर लगे बैन पर भी बात करके कुछ समाधान निकालें.
यह भी पढ़ें: ‘प्लान नहीं किया था…’, 2026 में टीवी की आनंदी के घर आने वाला है नया मेहमान? अविका गौर ने दिया हिंट
धुरंधर फिल्म की सफलता
जब से यह फिल्म रिलीज हुई, तब आजतक ट्रेंडिंग बनी हुई है. दुनियाभर में धुरंधर ने अभी तक 1300 करोड़ की कमाई की है. लेकिन मिडिल ईस्ट के देशों ने इतनी सक्सेसफुल फिल्म को ही बैन कर रखा है.
बता दें कि धुरंधर की सफलता ने पुष्पा-2 को बॉक्स ऑफिस (Dhurandhar box office collection) कलेक्शन में पछाड़ दिया है. अब धुरंधर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं. वहीं रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.