---विज्ञापन---

Imlie 31th October Written Update: बिजनेस के लिए सोनाली ने दी अगस्त्य को धमकी, क्या होगा अम्मा जी फैसला?

Imlie 31th October Written Update: आने वाले एपिसोड की शुरुआत सोनाली से होती है, जो इमली के सामने बिजनेस के लिए अगस्त्य को धमकी देती है और कहती है कि वो अम्मा जी के सामने इमली को बेनकाब कर देगी।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 31, 2023 11:09
Share :
Imlie 31th October 2023 Written Update
Imlie 31th October 2023 Written Update

Imlie 31th October 2023 Written Update: आने वाले एपिसोड की शुरुआत सोनाली से होती है, जो बिजनेस के लिए अगस्त्य को धमकी देती हैं और कहती है वो इमली की सारी सच्चाई अम्मा जी को बता देगी। सोनाली की धमकी सुनने के बाद अगस्त्य कहता है, ‘वो जो चाहे कुछ भी कर सकती है, लेकिन वो अम्मा जी को बताएगा कि वो इमली से प्यार करता है’। अगस्त्य की ये बात सुनने के बाद सोनाली कहती है, ‘फिलहाल वो अपनी सोच में रह सकता है, लेकिन वो अम्मा जी को पूरी सच्चाई बता देगी’ इतना कहने के बाद सोनाली कमरे से बाहर चली जाती है।

इसके बाद अगस्त्य चिल्लाना शुरू कर देता है और गुस्से में अपने आस-पास की चीजों को तोड़ देता है। इसके बाद अगस्त्य इमली से कहता है, ‘उसे नहीं पता कि अब क्या करना है’? अगस्त्य इमली से कहता है, ‘अगर एक बार अम्मा जी ने उसकी वीडियो क्लिप देख ली तो सारा बिजनेस सोनाली के हाथों में चला जाएगा। अगर सोनाली बिजनेस संभालेगी तो उसकी इमेज खराब हो जाएगी’। अगस्त्य आगे कहता है, ‘ये उसकी गलती है कि उसने बार गर्ल से शादी की’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के घर में Ankita Lokhande को आई Sushant Singh की याद, Munawar Faruqui संग शेयर कीं यादें

अगस्त्य ने इमली को बताया बार गर्ल

इस बात को सुनने के बाद इमली अगस्त्य से कहती है, ‘वे केवल बार में गाती थी’। अगस्त्य इमली से कहता है, ‘उसके पास किसी दूसरी लड़की के साथ ये नकली शादी अनुबंध होना चाहिए, लेकिन निर्दोष लड़की नकली शादी के लिए तैयार नहीं होगी’। इसके बाद इमली अगस्त्य से कहती है, ‘उसने शादी इसलिए की क्योंकि वो असहाय थी और उसे पैसे की जरूरत थी’। इमली अगस्त्य से कहती है, ‘वे इस परेशानी का समाधान ढूंढ लेगी’। इसके बाद अगस्त्य इमली से कहता है, ‘उसका समाधान सफलता की राह पर ले जाना है, लेकिन ये केवल सफलता की ओर ले जाएगा’।

---विज्ञापन---

क्या इमली निकाल पाएगी अगस्त्य की परेशानी का हल?

अगस्त्य इमली से कहता है, ‘वे अपने फैमिली बिजनेस को बचाना चाहता है और उसकी गलती के लिए अपने परिवार को बर्बाद करना बंद कर देता है’। अगस्त्य आगे कहता है, ‘वो परिवार और रिश्ते के बारे में बात नहीं करती। एक गलती से वो अपने फैमिली बिजनेस और पूरे परिवार को खोने वाला है’। अगस्त्य इमली से कहता है, ‘सच्चाई सुनने के बाद अम्मा जी उसे माफ नहीं करेंगी’। अगस्त्य उसे जो बताता है उससे इमली को दुख होता है और वो रोने लगती है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 31, 2023 11:09 AM
संबंधित खबरें