---विज्ञापन---

Imlie 25th October Written Update: सोनाली ने अगस्त्य को मारा शादी का ताना, पहली रसोई की रस्म में इमली को मिला मुश्किल टास्क

Imlie 25th October Written Update: अपकमिंग एपिसोड में सोनाली अगस्त्य को ताना मारती है कि उसे लगता है कि उसने उससे बिजनेस छीनने के लिए इमली से शादी की है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 25, 2023 10:47
Share :
Imlie 25th October 2023 Written Episode Update
Imlie 25th October 2023 Written Episode Update

Imlie 25th October 2023 Written Episode Update: ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में सोनाली अगस्त्य को इमली से शादी का ताना मारती है कि उसने बिजनेस के लिए ये शादी की, जिस पर अगस्त्य कहता है ‘उसे अपने कमरे को उसकी और इमली की शादी की फोटोज और उनके शादी का प्रमाण पत्र से सजाना चाहिए’। इसके बाद सोनाली कहती है कि ‘भले ही बिजनेस उनके नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है, लेकिन वो अभी भी कंपनी की डायरेक्टर हैं और जल्द ही दादी उनके प्लान को समझ जाएगी और बिजनेस को उनके नाम पर वापस ट्रांसफर कर देगी’।

अगस्त्य कहता है कि ‘दादी उनके नाम पर कंपनी डायरेक्टरशिप ट्रांसफर कर सकती हैं’, जिसके बाद सोनाली कहती हैं ‘चलो देखते हैं’। वहीं, जब इमली अपने ससुराल में पहली बार रसोई की रस्म के लिए घर नहीं लौटती तो अन्नपूर्णा अगस्त्य पर गुस्सा करती हैं, जिसपर अगस्त्य कहता है कि ‘इमली को किसी पारिवारिक आपात स्थिति के कारण अपने माता-पिता के घर जाना पड़ा और वो जल्द ही वापस आ जाएगी’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘निगेटिविटी जरूरी है…’, Alia Bhatt के लिपस्टिक वाले बयान पर आया Ranbir Kapoor का चौंकाने वाला रिएक्शन

रसोई की रस्म के लिए घर पर नहीं थी Imlie

इसके बाद इमली घर लौट आती है, जिसके लिए अगस्त्य ने उसको देर से घर लौटने पर डांटता है और इमली सोचती है कि वो उसका नकली पत्नी है फिर भी वो उसको डांट रहा है। इसके बाद इमली अन्नपूर्णा के पास जाती है और देर से आने के लिए उससे माफी मांगती है और कहती है ‘उसके पिता बीमार पड़ गए। इसलिए उसे उनसे मिलने के लिए घर भागना पड़ा’, जिसके बाद अन्नपूर्णा इमली से पूछती हैं शरीफचंद अब कैसे हैं? इमली बताती हैं ‘वो अब ठीक हैं’।

---विज्ञापन---

रसोई में क्या बनाती हैं Imlie?

अन्नपूर्णा इमली से अब रसोई की रस्म शुरू करने के लिए कहती है और गुलगुले तैयार करने के लिए कहती है। इसके बाद सोनाली कहती है कि आइए हम सुपर शेफ इमली को कुछ कठिन काम दें और उसे मक्खन मलाई तैयार करने के लिए कहें। रजनी कहती है वो सालों से खाना बना रही है और अब तक ठीक से मक्खन मलाई नहीं बना सकी है। सोनाली कहती है कि आइए इमली की प्रतिभा को देखते हैं। अन्नपूर्णा कहती हैं कि तब ये तय हो गया कि इमली बनारसी मक्खन मलाई बनाएगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 25, 2023 10:47 AM
संबंधित खबरें