TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Imlie 11th October 2023 Written Update: आशु के ऑपरेशन के लिए करना होगा 5 लाख का इंतजाम, क्या इमली कर पाएंगी ये काम?

Imlie 11th October Written Update: 'इमली' के आज के एपिसोड में डॉक्टर इमली से आशु के इलाज के लिए पैसे की अरेंज करने के लिए कहता है, क्योंकि उसका ऑपरेशन होना ज्यादा जरूरी है।

Imlie 11th October 2023 Written Update
Imlie 11th October Written Update: 'इमली' के आज 11 अक्टूबर 2023 के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत अस्पताल के डॉक्टर से होती है, जो इमली से आशु के ऑपरेशन के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए कहता है और साथ ही बताता है कि अगर उसका ऑपरेशन समय पर नहीं हुआ तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। डॉक्टर की बात सुनने के बाद इमली रोने लगती है और टीटू उसको संभालने की कोशिश करता है। इतने में ही पल्लो वहां आती है और इमली के पैसे और चेन लौटा देती है। हालांकि, इमली कहती है कि ये आशु के ऑपरेशन के लिए काफी नहीं है। वहीं दूसरी ओर, बुलबुल पल्लो को एक तरफ ले जाती है और पैसे वापस करने के बारे में उससे बात करती है। पल्लो ने बुलबुल को ये कहते हुए फटकार लगाते हुए कहा कि आशु की हालत के लिए वो ही जिम्मेदार है और ये भी कहती है कि वो नरक में सड़ना नहीं चाहती। पल्लो के अलावा टीटू भी शराब में अपने पैसे खराब करने पर दुख जताता है। इस दौरान एक आदमी उसके पास आता है और कहता है कि वो अपनी किडनी बेच सकता है। यह भी पढ़ें: Anupamaa 11 October Episode Update: शाह परिवार को खुश रहना सिखाएगी अनुपमा, अनुज से खत्म नहीं होगी नाराज़गी

आशु के लिए इमली को चाहिए 5 लाख रुपये 

किडनी बेचने को लेकर टीटू सहमत हो जाता है। इस तरह वो इस इंसान के साथ अंदर जाता, जिससे वो किडनी लेने से पहले उसकी कुछ जांच कर सके। अंदर डॉक्टर ने इमली को एक दिन में पांच लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा है और साथ ही ये भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आशु की जान को खतरा हो सकता है। डॉक्टर की ये बात सुनने के बाद फिर इमली रोने लगती है और आशु की ओर देखते हुए कहती है कि अगर उसको कुछ हो जाता है तो वो अकेली पड़ जाएगी, क्योंकि अथर्व और इमली पहले ही उसे छोड़कर जा चुके हैं।

क्या पैसे के लिए अमृत की बात मानेंगी Imlie

तभी अमृत इमली के गुस्से को बढ़ाते हुए कमरे में एंट्री करता है, जिसपर इमली उससे वहां आने का कारण पूछती है, जिससे अमृत उसे बताता है कि उसके पास एक ऑफर है। चूंकि, इमली ने उसे थप्पड़ मारा था, अगर वो अपमान की भरपाई कर सकती है, तो वो पैसे देने के लिए तैयार है। इस बीच, टीटू इमली को बताता है कि उसने पैसे का इंतजाम कर लिया है, लेकिन तभी वो आदमी अंदर आता है और गुस्से से रिपोर्ट उसकी ओर फेंकता है, जिसमें लिखा है कि शराब पीने की वजह से उसकी किडनी खराब हो गई है। (Imlie 11th October Written Update)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.