TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

हफ्ते भर में ही Ileana D’cruz का बेटा Koa Phoenix नन्हें हाथों से थामने लगा ‘मम्मा’ की उंगली, देखें क्यूट फोटो

Ileana D’cruz Son Koa: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) 1 अगस्त को मां बनी थीं, लेकिन उन्होंने 5 दिन बाद अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन ( Koa Phoenix Dolan) की एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी। वहीं, अब एक्ट्रेस को मां बने एक हफ्ता हो चुका है, जिसके […]

Ileana D’cruz Son Koa
Ileana D’cruz Son Koa: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) 1 अगस्त को मां बनी थीं, लेकिन उन्होंने 5 दिन बाद अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन ( Koa Phoenix Dolan) की एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी। वहीं, अब एक्ट्रेस को मां बने एक हफ्ता हो चुका है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक बार फिर बेटे कोआ के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है। शेयर की गई फोटो में कोआ का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसके नन्हें हाथ ने मां इलियाना की उंगली थामी हुई है। इस प्यारी सी फोटो को देख किसी का भी दिल पिघल जाए। फोटो को काफी पसंद भी किया गया। इस फोटो को शेयर करत हुए एक्ट्रेस ने साथ में लिखा 'तुम्हारी मम्मा बने हुए 1 हफ्ता हो चुका है'। साथ ही उन्होंने एक हार्ट का इमोजी भी शेयर किया। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपने बेटे की क्यूट फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया था। उस फोटो को भी फैंस का खूब प्यार मिला था। यह भी पढ़ें: जब अवॉर्ड फंक्शन में Shah Rukh Khan को इस एक्टर ने सरेआम कहा था ‘शट अप’

अप्रैल में की Ileana D’cruz ने प्रेग्नेंसी अनाउंस

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz ) ने अप्रैल में एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस उनके पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। हालांकि, सभी का मानना था कि एक्ट्रेस बिना शादी के मां बने जा रही हैं। इसके बाद उन्होंने मई में अपने बेबी बंप के साथ भी फोटो शेयर की थी, जिसको खूब पसंद किया गया था।

मई में अपने मिस्ट्री मैन से Ileana D’cruz की थी शादी

एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेबी के पिता को लेकर कई सवाल कर रहे थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने मिस्ट्री मैन के साथ एक 'डेट नाइट' की फोटो शेयर की थी। इसके बाद खबर आई कि एक्ट्रेस ने अपने मिस्ट्री मैन यानी Michael Dolan के साथ 13 मई को शादी की थी, जिसके 4 हफ्ते बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेबी बंप की फोटो शेयर की थी।


Topics:

---विज्ञापन---