TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IFFM Awards 2022: शेफाली शाह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, जानें कौन रहा बेस्ट एक्टर

IFFM Awards 2022: मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival of Melbourne 2022) जारी है। हर साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला यह अवॉर्ड शो देश की कुछ सबसे प्रमुख और प्रशंसित फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग करके भारत फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाता है। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण अवार्ड्स नाइट […]

IFFM Awards 2022: मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival of Melbourne 2022) जारी है। हर साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला यह अवॉर्ड शो देश की कुछ सबसे प्रमुख और प्रशंसित फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग करके भारत फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाता है। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण अवार्ड्स नाइट है, जहां भारतीय सिनेमा और पिछले साल के ओटीटी सीन के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को चुनिंदा पुरस्कार दिए जाते हैं। रविवार को मेलबर्न में आयोजित एक शानदार समारोह में इस साल के मुख्य अवॉर्ड्स वितरित किए गए हैं। मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के 13वें संस्करण की शुरुआत 12 अगस्त, शुक्रवार को हुई और इस समारोह का समापन 30 अगस्त को किया जाएगा। वहीं रविवार, 14 अगस्त को, पालिस थिएटर में फेस्टिवल अवार्ड्स नाइट का आयोजन किया गया। ऋत्विक धनजानी के जरिए होस्ट किए जाने वाले इस अवॉर्ड शो में शेफाली शाह ने झंडा गाड़ दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'जलसा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।   और पढ़िएMumbai: गायक-संगीतकार राहुल जैन पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट से रेप का मामला दर्ज   वहीं, कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा '83 'और इसके स्टार रणवीर सिंह के साथ-साथ प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' और फिल्म 'जलसा' को बड़ी जीत मिली है। दूसरी तरफ जय भीम और गंगूबाई काठियावाड़ी- जिन दो फिल्मों को सबसे अधिक नामांकन मिला, वो एक भी पुरस्कार जीतने में विफल रहीं।   और पढ़िए IFFM Awards 2022: शेफाली शाह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, जानें कौन रहा बेस्ट एक्टर   यहां देखें मेलबर्न 2022 के भारतीय फिल्म महोत्सव के विजेताओं की पूरी लिस्ट- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: 83 सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: शूजीत सरकार (सरदार उधम) और अपर्णा सेन (द रेपिस्ट) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह (83) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: शेफाली शाह (जलसा) बेस्ट सीरीज: मुंबई डायरीज 26/11 एक श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: मोहित रैना (मुंबई डायरीज 26/11) एक श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: साक्षी तंवर (माई) सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म: जग्गी उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ फिल्म: जॉयलैंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: कपिल देव सिनेमा पुरस्कार में विघटनकर्ता: वाणी कपूर (चंडीगढ़ करे आशिकी) सिनेमा पुरस्कार में समानता: जलसा सिनेमा पुरस्कार में नेतृत्व: अभिषेक बच्चन   और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें    Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.