बॉलीवुड इंडस्ट्री और वेबसीरीज पर ऑस्ट्रेलिया से बरसे अवार्ड, देखें विनर लिस्ट में किस-किस का नाम?
IFFM 2023 Award Winner
IFFM 2023: भारत की बेस्ट फिल्म और वेब सीरीज के लिए कई कलाकारों को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM 2023) पुरस्कार दिए गए। तेलुगु फिल्म सीता रामम को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है, तो वहीं एक्टिंग की श्रेणी में रानी मुखर्जी, विजय वर्मा और राजश्री देशपांडे को भी पुरस्कार मिला।
शाहरुख की फिल्म ने भी किया कमाल
IFFM 2023 में शाहरुख खान की 'पठान' ने भी कमाल किया है। किंग खान की यह फिल्म को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीती है। इसी तरह कई अन्य कलाकारों को अवार्ड मिले हैं। नीचे अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट है।
बेस्ट फिल्म: सीता रामम
बेस्ट डायरेक्टर: हेडिनलेंटु (सेवेंटीनर्स) के लिए पृथ्वी कोनानूर
फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस (पुरुष): आगरा के लिए मोहित अग्रवाल
फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला): मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी
बेस्ट सीरीज: जुबली
सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस (पुरुष): दहाड़ के लिए विजय वर्मा
सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला): ट्रायल बाय फायर के लिए राजश्री देशपांडे
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: टू किल अ टाइगर
बेस्ट इंडी फिल्म: आगरा
बेस्ट शॉर्ट फिल्म - पीपल्स चॉइस: नीलेश नाइक द्वारा कनेक्शन क्या है
बेस्ट शॉर्ट फिल्म - ऑस्ट्रेलिया: मार्क रसेल बर्नार्ड द्वारा होम
यह भी पढ़ेंः रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘GADAR 2’, हो सकता है तगड़ा नुकसान
पीपुल्स च्वाइस अवार्ड: पठान
सिनेमा में समानता पुरस्कार: डार्लिंग्स
भारतीय सिनेमा के उभरते ग्लोबल सुपरस्टार: कार्तिक आर्यन
डायवर्सिटी इन सिनेमा: मृणाल ठाकुर
डिस्क्रिप्टर अवार्ड: भूमि पेडनेकर
रेनबो स्टोरीज अवार्ड: पाइन कोन के लिए ओनिर
भूमि पेडनेकर ने जाहिर की खुशी
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने डिस्क्रिप्टर अवार्ड पाने के बाद इंस्काग्राम पर एक नोट लिखते हुए कहा है कि- “एक डिसरप्टर के रूप में मेरी हर कोशिश संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने की रहती है। मेरा प्रयास परंपरागत बातों को मानते चले जाने वाले सिद्धांत को तोड़ने और बदलाव के नए रास्ते खोजने का रहा है। ये अवॉर्ड सिर्फ मेरी जर्नी का जश्न नहीं है, बल्कि उन सभी निडर लोगों के लिए जो सपने देखने का साहस रखते हैं।”
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.