Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hrithik Roshan और Saba Azad का लिप लॉक वीडियो वायरल, देख याद आ सकती है Katrina!

Hrithik Roshan Saba Azad Lip Lock Video: ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनकी गर्लफ्रेंड ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इसमें कपल लिप किस करते दिख रहे हैं।

ऋतिक रोशन सबा आजाद का लिप लॉक
Hrithik Roshan Saba Azad Lip Lock Video: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का आज जन्मदिन है। एक्टर पूरे 50 साल के हो गए हैं। जिस उम्र में एक आम शख्स अपने आपको बुजुर्ग मानने लगता है उस उम्र में ऋतिक पहले से भी ज्यादा फिट और जवान होते जा रहे हैं। न तो उनके लुक्स में कोई कमी आ रही है और न ही उनके रोमांस में। अब ऋतिक के स्पेशल डे पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाया है। सबा ने जिस अंदाज में ऋतिक को विश किया है वो वाकई बेहद रोमांटिक है। हर बॉयफ्रेंड ऐसा बर्थडे विश तो डिजर्व करता है। यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut vs Javed Akhtar के बीच क्या है विवाद? हाईकोर्ट में जिस पर चल रही सुनवाई

गर्लफ्रेंड संग लिप लॉक वीडियो वायरल

अब 50 साल के एक्टर को उनकी 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने सबके सामने लिप लॉक किया है। अब इस कपल का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विदेश जाकर ये दोनों जिस तरह बालकनी में लिप किस कर रहे हैं वो देखकर अब लोगों को कुछ और ही याद आ गया। फैंस अब इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, ये वीडियो खुद एक्ट्रेस सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने प्राइवेट मोमेंट की झलक शेयर कर दी है।

देख क्यों याद आएगी कैटरीना?

इस वीडियो को अपलोड करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सूरज के चारों ओर 50 चक्कर लगाए और आपकी यात्रा कितनी खूबसूरत रही, यहां हर रोज प्यार को चुनना है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। तुम रौशनी हो।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस बल्कि बाकी सेलेब्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में एक गौर करने वाली बात है, इसमें नजर आ रहा ये रोमांटिक मोमेंट फैंस को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की याद दिला सकता है। कुछ फैंस हो सकता है कि सबा की जगह कैटरीना को याद करने लगें।

बैंग बैंग से इंस्पायर है रोमांस

दरअसल, जिस तरह से ये वीडियो शूट किया गया है ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग!' (Bang Bang!) में भी देखने को मिला था। इस फिल्म में एक्टर अपनी को-स्टार कैटरीना के साथ कुछ इसी तरह रोमांस करते नजर आए थे। अब लगता है वो अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड से इस फिल्म से इंस्पायर होकर ही रोमांस कर रहे हैं। दूसरी तरफ अब एक्टर को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सभी लोग उन्हें बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---