---विज्ञापन---

महंगी कार छोड़ Hrithik Roshan ने Metro से किया ट्रेवल, तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मची हलचल

Hrithik Roshan Viral Metro Photos: ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही हैं। हाल ही एक्टर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। महंगी गाड़ियों में घूमने वाले एक्टर ऋतिक रोशन अब मेट्रो में ट्रेवल करते हुए नज़र आए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 13, 2023 17:42
Share :
Hrithik Roshan Metro Photos
Image Credit: Instagram

Hrithik Roshan Viral Metro Photos: ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कुछ तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही हैं। हाल ही एक्टर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। महंगी गाड़ियों में घूमने वाले एक्टर ऋतिक रोशन अब मेट्रो में ट्रेवल करते हुए नज़र आए। आम लोगों के बीच उन्हें यूं ट्रेवल करता देख हर कोई दंग रह गया। जैसी ही लोगों ने नोटिस किया कि उनके साथ ऋतिक रोशन भी मेट्रो के अंदर हैं उनकी एक्साइटमेंट बढ़ गई और सेल्फीज़ का सिलसिला शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Mission Raniganj अब Oscars में दिखाएगी अपना जलवा, National Cinema Day पर हुआ एलान

---विज्ञापन---

एक्टर ने शेयर की मेट्रो से फोटोज

बता दें, ऋतिक रोशन को मेट्रो में देख लोगों के लिए इसपर विश्वास कर पाना मुश्किल रहा होगा। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो कभी ऐसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी नज़र आ सकते हैं। ऐसे में आज कुछ फैंस की ख्वाहिशे पूरी हो गई हैं। उनका ऋतिक रोशन से मिलने का सपना और उनके साथ फोटो खिंचवाने का ड्रीम अब पूरा हो गया है। वहीं, खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट से अपनी कुछ खास तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं। कभी मेट्रो के दरवाज़े के पास खड़े होकर तो कभी सीट पार बैठे हुए वो पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक्टर ने लिखा ये कैप्शन

अपने सभी फैंस को फोटो देते हुए ऋतिक रोशन ने अब सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज काम पर जाने के लिए मेट्रो पकड़ी। कुछ बेहद प्यारे और दयालु लोगों से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे जो प्यार दिया, उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं। अनुभव शानदार था। गर्मी+ट्रैफिक को मात दें। मैं जिस एक्शन शूट के लिए जा रहा हूं, उसके लिए मैंने अपनी पीठ बचाकर रखी है।’ अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसपर जमकर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

फैंस के रिएक्शन

अब एक फैन ने लिखा, ‘हर कोई इतना शांत कैसे दिख रहा है? मैं पागल हो जाऊंगा और बिना सिर वाले मुर्गे की तरह इधर-उधर भागूंगा (बेशक सेल्फी लेने के बाद)।’ एक फैन ने कहा, ‘यह बिल्कुल वही मेट्रो है जो मुझसे आज छूट गई..’ एक कमेंट आया, ‘यूं ही बस एक कोने में खड़ा रहना और मेरे दिल की धड़कन बढ़ा देना।’ तो कोई बोला, ‘सर शाम को 6 बजे वर्सोवा से चकला जा रहा हूं, उस मेट्रो में भी चढ़ जाना प्लीज। मुझे भी मिलना है आपसे।’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘ऐसा है कि एक दिन मैं स्कूल नहीं गया।’ तो एक यूजर ने लिखा, ‘सेलिब्रिटी जो एक आम आदमी की जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं। आपको सलाम सर।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 13, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें