Hrithik Roshan On Mahira Khan Photo: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आजकल लाइमलाइट में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के प्रोमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया है जिसे देख फैंस हैरान रह गए।
अभीपढ़ें– Raju Srivastav Funeral: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, दिल्ली में अंतिम संस्कार
पाकिस्तान की टॉप ऐक्ट्रेस हैं माहिरा खान
पाकिस्तान की टॉप ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में माहिरा खान (Mahira Khan) का नाम शामिल है। उन्होंने अपनी एक से बढ़कर कर एक टीवी ड्रामों और फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। पाकिस्तान के अलावा वो बॉलीवुड फिल्म में भी अपने एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं।इन सबके अलावा लोग उनकी खूबसूरती पर भी फिदा हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी एक्ट्रेस का लुक देख उनकी तारीफ की है।
ऋतिक को पंसद आया एक्ट्रेस का अंदाज
माहिरा खान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अपना ये लुक शेयर किया। इस पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी कमेंट किया। माहिरा के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “Love It”
बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुकी हैं माहिरा खान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि माहिरा खान (Mahira Khan) साल 2017 में आई बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नज़र आई थीं।इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट उन्होंने ‘आसिया’ का किरदार निभाया था। फैंस को एक्ट्रेस का किरदार बेहद पसंद आया था।
अभीपढ़ें– Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक आई सामने! पत्नी शिखा ने कही ये बात