बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' के पहले लुक पोस्टर को शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन, पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर। जैसे ही ये लुक सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि लुकिंग सॉर्प। दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरा मतलब है... कितना बढ़िया?! तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत ही शानदार। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप इतने फाइन कैसे हो सकते हैं? पोस्टर में एक्टर की फिटनेस देख यूजर्स काफी इंप्रेस हुए हैं। सभी एक्टर की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।
इस दिन रिलीज होगी 'फाइटर'
बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शकों को बेसब्री से इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है। बताते चलें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' अगले साल 2024, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल के शुरू में रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट बनीं हुई है।