---विज्ञापन---

कितनी पागल हैं Janhvi Kapoor और उनकी गैंग? वीडियो में मिला जवाब

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। चाहे अक्सा गैंग संग फनी वीडियो हो, या फिर खूबसूरत और हसीन वादियों में उनके ट्रिप्स या फिर उनका फैशन गेम। एक्ट्रेस की पोस्ट्स को सोशल मीडिया वर्ल्ड में खूब पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 11, 2022 11:09
Share :
कितनी पागल हैं Janhvi Kapoor और उनकी गैंग? वीडियो में मिला जवाब
कितनी पागल हैं Janhvi Kapoor और उनकी गैंग? वीडियो में मिला जवाब

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। चाहे अक्सा गैंग संग फनी वीडियो हो, या फिर खूबसूरत और हसीन वादियों में उनके ट्रिप्स या फिर उनका फैशन गेम। एक्ट्रेस की पोस्ट्स को सोशल मीडिया वर्ल्ड में खूब पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो (Janhvi Kapoor Video) सामने आया है।

अभी पढ़ें Mulayam Singh Yadav Passes Away: नेता जी की जिंदगी पर बन चुकी है ये फिल्म, आपने देखी क्या?

---विज्ञापन---

जान्हवी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालें तो, वो अपनी गर्ल गैंग के साथ कुछ डायलॉग्स को रीक्रेट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को नाइट शूट के दौरान बनाया है, जैसा कि उन्होंने कैप्शन में मेंशन किया है। ग्रुप के साथ बनाए गए इस मजेदार क्लिप जान्हवी मनोज कुमार और साधना के लोकप्रिय डायलॉग ‘हाउ मच पागल’ (How much pagal) को रीक्रिए किया।

ये संवाद साल 1967 की फिल्म ‘अनीता’ का है, जिसे रीक्रिएट करते हुए जान्हवी इसकी शुरुआत करती हैं। ये सभी वैनिटी वैन में बैठी नजर आ रही है और सभी लड़कियों के एक्सप्रेशन एक से बढ़कर एक हैं। वहीं पेस्टल येलो कुर्ती में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो (Janhvi Kapoor Funny Video) के ऑनलाइन सामने आते ही नेटिजेंस भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक सके।

---विज्ञापन---

बता दें, जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जगत शिरोमणि मंदिर से अपनी कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं। जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग भी इसी लोकेशन पर हुई थी।

अभी पढ़ें Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर की फैंस से मुलाकात, शहंशाह को देखने के लिए उमड़ी भीड़

वर्क फ्रंट की बात करें तो, जान्हवी कपूर को आखिरी बार ‘गुड लक जेरी’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर इस जुलाई में डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत शशांक खेतान की 2018 की फिल्म ‘धड़क’ से की थी, जो मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ की रीमेक है।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें