Housefull 5 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स की तरफ से एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू की जा चुकी है। इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसके हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो सकेगी। दिलचस्प बात यह भी है कि पहली बार कोई फिल्म दो क्लाइमैक्स के साथ दस्तक देने जा रही है। तो चलिए नजर डालते हैं कि 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ कमा लिए हैं?
हाउसफुल 5 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
बता दें कि 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने रविवार को शुरू कर दी थी। आज मंगलवार को दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग 7517 शोज के साथ में शुरू हुई थी। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक इसने 8516 शो के लिए कुल 45 हजार 612 टिकट बेच दी हैं।
हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने रिलीज से पहले ही मेकर्स की झोली 1.53 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई के साथ भर दी है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ यह कमाई 4.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री महाराष्ट्र और दिल्ली में देखी गई है। जहां दिल्ली में 35.65 लाख के टिकट बिके हैं, तो वहीं महाराष्ट्र में 44.13 लाख के टिकट बिके हैं।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई गिरावट, जानें 11वें दिन कितनी हुई कमाई?
क्या पहले दिन करेगी बंपर ओपनिंग?
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी या नहीं इसका फैसला आने वाली दो दिन की एडवांस बुकिंग पर निर्भर करेगा। फिलहाल व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि 'हाउसफुल 5' अक्षय कुमार की पिछली रिलीज 'गोल्ड' (25.25 करोड़) और 'मिशन मंगल' (29.16 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है।
पहली बार दो क्लाइमेक्स से होगा सामना
गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला ने 'हाउसफुल 5' के साथ पहली बार एक्सपेरिमेंट किया है और फिल्म को दो क्लाइमैक्स के साथ बनाया है। इसके तहत फिल्म को दो अलग-अलग वर्जन में रिलीज किया जाएगा। टिकट खरीदने पर उन्हें दो ऑप्शन दिए जाएंगे कि उन्हें 'हाउसफुल ए' के लिए टिकट चाहिए या फिर 'हाउसफुल बी' के लिए।