TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Home Tour: राखी सावंत ने दुबई में लोन पर लिया घर, वीडियो में देखें झलक

Home Tour: मनोरंजन जगत की ‘ड्रामा गर्ल’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर फैंस के लिए कुछ नया और स्पेशल लेकर आती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फैंस को अपने दुबई वाले घर की झलक दिखाई है, जिसका वीडियो (Rakhi Sawant Home Tour) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। राखी सावंत ने अपने […]

News
Home Tour: मनोरंजन जगत की 'ड्रामा गर्ल' राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर फैंस के लिए कुछ नया और स्पेशल लेकर आती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फैंस को अपने दुबई वाले घर की झलक दिखाई है, जिसका वीडियो (Rakhi Sawant Home Tour) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट (Rakhi Sawant Post) किया है। इस क्लिप में ड्रामा क्वीन, अपने नए दुबई वाले घर में नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत किचन से होती है। जहां राखी फ्लोरल वाली प्रिंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में राखी पहले अपने किचन को दिखाती हुई उसकी खासियत बताती हैं। इसके बाद वो लिव-इन रूम में जाती हैं, वहां उन्हें सोफे पर आराम फरमाते देखा जा सकता है। और पढ़िए -Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमान राखी सावंत आगे बढ़ती हुई अपने रूम में जाती हैं, और वहां बेड पर लेट काफी खुश हो जाती हैं। इतना ही नहीं, आइटम गर्ल ने अपने वॉशरूम की भी झलक दिखाई है। राखी वीडियो में साफ करती हैं कि उन्होंने ये घर लोन पर लिया है। इसके लिए उन्हें 7 साल तक लोन भरना होगा। इसपर ज्यादा बात करती हुई राखी कहती हैं,'हम इतना पैसा खाने-पीने पर उड़ा देते हैं। इससे बेहतर घर लेकर थोड़ा-थोड़ा करके लोन चुकाती रहूंगी।' राखी सावंत का ये वीडियो (Rakhi Sawant Video) सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है और लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। क्लिप में वो ये भी साफ कर रही हैं कि इस घर में वो बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ रहने वाली हैं। बताते चलें कि राखी, सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। राखी को कभी अपनी हसीन तस्वीरें-वीडियोज साझा कर अटैंशन ग्रैब करते देखा जाता है। तो कभी वो आदिल खान संग मस्ती कर फैंस को कपल गोल देती नजर आती हैं। और पढ़िए - Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, हाथ-पैरों में हुई हरकत और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें        Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.