---विज्ञापन---

दस घंटे की सर्जरी के बाद मशहूर एक्टर ने मौत को दी मात, जानलेवा बीमारी से जीती जंग

Famous Actor Recovering From Cancer: हाल ही में हॉलीवुड के एक फेमस एक्टर के फैंस के लिए गुड न्यूज है। एक्टर ने मौत को मात देते हुए उन्होंने एक जानलेवा और खतरनाक बीमारी को हरा दिया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 13, 2023 11:58
Share :
Famous Actor Recovering From Cancer
Famous Actor Recovering From Cancer (Image Credit - Social Media)

Famous Actor Recovering From Cancer: किसी न किसी फिल्म इंडस्ट्री से फैंस को दुखी करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां एक हॉलीवुड के फेमस एक्टर ने मौत को मात देते हुए एक जानलेवा बीमारी को हराया है। जी हां… यहां हम बात कर रहे हैं ‘होम अलोन’ (Home Alone) एक्टर केन हडसन कैंपबेल (Ken Hudson Campbell) की बात कर रहे हैं। जिन्होंने 10 घंटे की सर्जरी के बाद कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दी। दरअसल, हाल ही में केन हडसन कैंपबेल को कैंसर का पता चला है।

इसके बाद उनके इलाज का खर्च उठाने के लिए उनकी 61 साल की बेटी मिशेला ने एक GoFundMe पेज शुरू किया था। इस बात की जानकारी देते हुए मिशेला ने बताया, ‘उनके पिता कैंसर से जुझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने GoFundMe पेज की शुरुआत की थी’। इससे पहले मिशेला ने बताया था, ‘उनके पिता की 7 दिसंबर को दस घंटे की सर्जरी होगी। उनके मुंह के निचले हिस्से में कैंसर है’।

---विज्ञापन---

पिता के लिए बेटी ने शुरू किया था GoFundMe पेज

मिशेला ने आगे बताया था, ‘उनका यह कैंसर उनके मुंह के अंदर बढ़ता जा रहा था, जिसने उनके दांतों को कमजोर करना शुरू कर दिया था’। मिशेला ने जानकारी देते हुए बताया, ‘उनके पिता के कैंसर का पता 27 अक्टूबर को पता चला था, जिसके बाद उनके इलाज के लिए करबीन $100,000 की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने GoFundMe पेज की शुरुआत की और लोगों ने उनकी मदद भी की’। खास बता यह है कि उनकी सर्जरी के लिए इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया, जिनमें स्टीव कैरेल, जेफ़ गारलिन, टिम मीडोज़ और बिग बैंग थ्योरी के सह-निर्माता बिल प्राडी जैसी मशहूर हस्तियां शामिल है।

यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने Karishma Kapoor संग किया था डेब्यू,आज है इंडस्ट्री से लापता

Home Alone में निभाया था सैंटा क्लॉस के यादगार किरदार

बता दें, केन हडसन कैंपबेल (Ken Hudson Campbell) को साल 1990 में आई फेमस फिल्म ‘होम अलोन’ (Home Alone) में सांता क्लॉज़ की यादगार भूमिका निभाई थी, जिसको खूब पसंद किया गया था। 90 के दशक में अपने इस किरदार से केन ने सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी थी और आज भी उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में अपने दमदार किरदार से दर्शकों को गुदगुदा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 13, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें