TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जोंक थेरेपी से लेकर सांप के जहर से बनी क्रीम तक, खूबसूरत दिखने के लिए इस हद तक जाती हैं ये Actress

Hollywood Actress Beauty Secrets: आज हम आपको हॉलीवुड की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपनाती हैं।

image credit: social media
Hollywood Actress Beauty Secrets: आज को दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लोग चाहते हैं कि वह कैसे भी करके सुंदर दिखें और चेहरे पर कोई भी दाग या धब्बा न हो। वहीं ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी एक्ट्रेस के लिए तो यह और भी मायने रखता है। वह ग्लैमरस लुक पाने के लिए एक्ट्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैं। वह इसके लिए अजीबो गरीब नुस्खे और सर्जरी का सहारा लेती हैं। तो आज हम आपको हॉलीवुड की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपनाती हैं।   यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने Mask Man Raj Kundra को किया बेनकाब, जानी दुश्मन के साथ एक ही फ्रेम में देख यूजर्स भी हैरान  

जेनिफर लोपेज

हॉलिवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए ह्यूमन प्लेसेंटा का इस्तेमाल करती हैं। वह इसका फेशियल कराती हैं, जबकि एक्ट्रेस केटी होम्स प्लेसेंटा क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। कहा जाता है कि प्लेसेंटा में पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाने में मददगार हैं।

ग्विनिथ पाल्ट्रो

ग्विनिथ पाल्ट्रो अपने चेहरे की झुर्रियों से बचने के लिए सांप से जहर से बनी क्रीम लगाती हैं। आपको यह जानकार हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन यह बात सच है।

विक्टोरिया बेकहम

फैशन डिजाइनर और सिंगर विक्टोरिया बेकहम का ब्यूटी सीक्रेट जानकार तो होश ही उड़ जाएंगे और शायद आपको यह सच भी नहीं लगे। लेकिन मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम बर्ड पूप (चिड़ियों का मल) से फेशियल कराती हैं। कहा जाता है कि इससे त्वचा में निखार आता है।

डेमी मूर

अभिनेत्री डेमी मूर का ब्यूटी सीक्रेट सबसे ज्यादा भयानक है। अभिनेत्री ग्लोइंग स्किन के लिए जोंक थेरेपी का सहारा लेती हैं। इस थैरेपी में चेहरे पर बहुत सी जोंक रखी जाती हैं, जो खून से ऐसे टॉक्सिंस को चूस लेते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार दिखने लगती है। हालांकि यह काफी दर्दनाक थेरेपी होती है, जिसमें समय भी लगता है।


Topics:

---विज्ञापन---