Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

1080-द लीगेसी ऑफ महावीर’ में दिखेगा जैन धर्म के इतिहास और संस्कृति

फिल्म ‘1080-द लीगेसी ऑफ महावीर’ का टीजर शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को रिलीज हुआ है। इस मूवी में जैन धर्म के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को दिखाया गया है। 27 अक्टूबर को मूवी देशभर के सिनमोघरों में पर्दे पर उतरेगी। आध्यात्म से भरे टीजर को लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता […]

the legacy of mahaveer

फिल्म ‘1080-द लीगेसी ऑफ महावीर’ का टीजर शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को रिलीज हुआ है। इस मूवी में जैन धर्म के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को दिखाया गया है। 27 अक्टूबर को मूवी देशभर के सिनमोघरों में पर्दे पर उतरेगी। आध्यात्म से भरे टीजर को लोग पसंद कर रहे हैं।

फिल्म के निर्माता अभिषेक मालू हैं, जबकि प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ हैं। प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर ने इसका डायरेक्शन किया है। मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर, जावेद अली और दिव्य कुमार ने गीतों को आवाज दी है। इसके लेखक व गीतकार प्रशान्त बेबार हैं। विवियन रिचर्ड व विपिन पटवा ने संगीत दिया है।

---विज्ञापन---

इसकी कहानी की बात करें तो यह मुख्य रूप से जैन धर्म, उसके इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को लोगों के सामने लेकर आएगी। इसके जरिए जैन धर्म के बारे में लोगों को एक रोचक तरीके से बताया जाएगा। इसके जरिए दर्शक जैन धर्म को और बेहतर समझेंगे। फिल्में समाज का आईना होती हैं और इनके जरिए लोगों तक जल्दी संदेश पहुंचता है। कहानियों के माध्यम से जैन धर्म के इतिहास को सामने लाया जाएगा।

---विज्ञापन---

भगवान महावीर और खरतरगाछ की स्थापना को एक मनोरंजक मूवी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें उन कहानियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें भुला दिया गया था। वो कहानियां जैन इतिहास में कहीं खो गई थीं। मूवी ‘1080-द लिगेसी ऑफ महावीर’ जैन धर्म में छिपी कथाओं और अनकही घटनाओं को सामने लाने के लिए एक व्यापक कैनवास प्रदान करती है।

(Alprazolam)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.