TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘उसका दिल इतना कमजोर नहीं…’, Shefali Jariwala के निधन पर Hindustani Bhau ने क्या कहा?

शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। शेफाली के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। सभी शेफाली के लिए दुआ कर रहे हैं कि वो जहां भी हो खुश हो। शेफाली के अंतिम संस्कार में उनके पति और मां का बेहद बुरा हाल नजर आया। इस बीच अब हिंदुस्तानी भाऊ ने शेफाली के निधन पर बात की है।

Hindustani Bhau ने क्या कहा? image credit- instagram
एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का इस दुनिया से जाना हर किसी को बेहद दुख दे गया। अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस खबर पर बेहद मुश्किल से यकीन कर पा रहे हैं। शेफाली के निधन से ना सिर्फ फैंस और उनकी फैमिली बल्कि इंडस्ट्री और एक्ट्रेस के चाहने वाले बेहद परेशान हैं। हर कोई शेफाली के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच अब हिंदुस्तानी भाऊ ने शेफाली के निधन पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

हिंदुस्तानी भाऊ ने की बात

हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में एएनआई से शेफाली के निधन पर बात की। इस दौरान भाऊ ने कहा कि मैं बिग बॉस 13 के समय से उसको जानता हूं, तबसे ही बहन नहीं बेटी की तरह वो मेरे साथ थी। साल में तीन बार उसका फोन जरूर आता था। वैसे तो हम लोग कॉल पर बात करते रहते थे, लेकिन साल के वो तीन दिन ऐसे होते थे ना कि जिसमें हम लोग कब मिलेंगे, कहां मिलेगे ये सब होता था।

मेरी चुपड़ी- भाऊ 

हिंदुस्तानी भाऊ ने आगे कहा कि वो पूछती थी क्या बनाऊं तेरे लिए। अब वो बेटी दुनिया में नहीं रही है, इसलिए अब क्या ही सोचें। हां, बस ये है कि जिंदगी भर मोबाइल में इंतजार करो कि कब फोन बजेगा। मैं उसको प्यार से चुपड़ी बोलता था, मेरी चुपड़ी। मैं बहुत मुश्किल से किसी को अपना बनाता हूं। ऐसे तो ना जाने कितने फालतू रिश्ते हैं।

ऐसा क्या हुआ है?- हिंदुस्तानी भाऊ 

भाऊ ने आगे कहा कि कुछ रिश्ते हैं, जो दिखावा करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिनको मैं दिल से चाहता हूं। मैं उन्हें दिल से प्यार करता हूं। परिवार है वो मेरा। दस दिन में हम लोगों की बात होती ही थी कि क्या कर रहा है, क्या चल रहा है और अचानक से ऐसा हो जाएगा, मैं सोच भी नहीं सकता। ऐसा क्या हुआ है? अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि क्या हुआ है?

उसका दिल इतना कमजोर नहीं था

भाऊ ने कहा कि उसका दिल इतना कमजोर नहीं था। वो नाम की लड़की थी, लेकिन वो घर के पिता जैसा लड़का था, जो पूरा परिवार संभालता था। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि किस वजह से उनकी मौत हुई है? पुलिस अपना काम कर रही हैं। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि किसका क्या है? भाऊ ने और क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- अंतिम सफर पर Shefali Jariwala… फूट-फूटकर रोईं मां, पत्नी की अर्थी देख Parag Tyagi हुए बेहाल


Topics:

---विज्ञापन---